Bihar News - रेलवे ट्रैक के पास ढाले से युवक की सिर कटी लाश बरामद, मृतक की पहचान करने में जुटी पुलिस

Vaishali - जिले के सदर थाना क्षेत्र के दिघी 52 नंबर ढाला के निकट से सदर थाने की पुलिस ने 24 वर्षीय युवक का सिर कटा शव बरामद किया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। मृतक युवक की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस मृतक युवक की पहचान करने में जुटी है।
मिली जानकारी के अनुसार सदर थाना क्षेत्र के दिघी 52 नबर ढाला के निकट स्थानीय लोगों ने सर कटा युवक शव देखा क्षेत्र में सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों द्वारा घटना की सूचना सदर थाने की पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर स्थानीय लोगों से पहचान करने की कोशिश की लेकिन पुलिस को सफलता नहीं मिली।
पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया। मृतक युवक काले कलर का जींस पहना है। उजाले और पीले कलर के छीट दार शर्ट पहने हैं। युवक का बाय पांव भी कट गया है।
ट्रेन से गिरकर हुई मौत
पुलिस ने बताया है कि देखने से लगता है कि युवक ट्रेन से गिर गया है। जिससे वह ट्रेन की चपेट में आ गया जिससे उसका सिर और पैर कट गया है। युवक की अभी तक पहचान नहीं हुई है। पहचान करने की कोशिश की जा रही है। सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम करने के बाद पहचान करने के लिए शव को 72 घंटे तक मोर्चरी हाउस में रखा जाएगा।
Report - rishav kumar