bihar crime - ट्रकों में लूटपाट कर रहे गिरोह को पुलिस ने दबोचा, देसी कट्टे और स्मैक के साथ दो गिरफ्तार, एक का रहा है लंबा अपराधिक इतिहास

bihar crime - ट्रंकों में लूटपाट को लेकर पुलिस की चौकसी काम कर गई। पुलिस ने ट्रक में लूट की कोशिश करते हुए गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार बदमाशों में एक के खिलाफ लंबा अपराधिक इतिहास रहा है।

bihar crime - ट्रकों में लूटपाट कर रहे गिरोह को पुलिस ने दबो

VAISHALI - वैशाली जिले के गंगाब्रिज थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए ट्रक लूटेरों के गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। 15 फरवरी 2025 की रात करीब 3 बजे पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि तेरसिया मोड़ के पास कुछ अपराधी ट्रक चालकों से लूटपाट कर रहे हैं।

मौके पर पहुंची पुलिस को देखकर चार अपराधी मोटरसाइकिल पर सवार होकर गांधी सेतु पुल के नीचे से भागने लगे। पुलिस ने दो अपराधियों को पकड़ लिया, जबकि दो फरार हो गए। पकड़े गए अपराधियों की पहचान दीपक कुमार और गोलु कुमार के रूप में हुई। दोनों चकमोहम्मद चिश्ती, गंगाब्रिज थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं।

Nsmch
NIHER

तलाशी के दौरान दीपक कुमार के पास से एक लोडेड देसी कट्टा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया। वहीं गोलु कुमार के पास से 13 ग्राम स्मैक जैसा मादक पदार्थ मिला। इनके पास से एक चोरी की मोटरसाइकिल भी बरामद की गई।

लंबा है अपराधिक इतिहास

दीपक कुमार का आपराधिक इतिहास काफी लंबा है। उस पर पहले से ही लूट, चोरी और हथियार रखने के कई मामले दर्ज हैं। गंगाब्रिज थाना में उसके खिलाफ 2023 में दो मामले, फतुहा और दीदारगंज थाने में भी मामले दर्ज हैं। वह एक और मामले में वांछित भी था। पुलिस ने दोनों के खिलाफ आर्म्स एक्ट और एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। फरार हुए दो अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।

रिपोर्ट- रिषभ कुमार