Vaishali news - कोढ़ा गैंग ने गुर्गों ने बुजुर्ग से लूटे थे पांच लाख रुपए, पुलिस ने बरामद किए पैसे
Vaishali news

Vaishali : नगर थाना क्षेत्र के यादव चौक के निकट से बीते शनिवार को स्कूटी सवार से पांच लाख रुपए लूट मामले में पुलिस ने कटिहार जिले के कोढ़ा थाना क्षेत्र में छापेमारी कर अपराधी के घर से चार लाख रूपए बरामद किया। हालांकि इस मामले में पुलिस अपराधी को गिरफ्तार नहीं कर सकी। यह जानकारी सदर वन एसडीपीओ ओमप्रकाश ने नगर थाने पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी।
उन्होंने कहा नगर थाना क्षेत्र में बीते बीते 29 मार्च को सुनीता यादव के पुत्र संस्कार कुमार एवं उनके स्टाफ रामबाबू महतो द्वारा पांच लाख रुपए बैंक से निकाल कर घर जा रहा था। इसी क्रम में यादव चौक के पास एक बाईक पर सवार दो अज्ञात बदमाश झपट्टा मारकर उनका थैला लेकर भाग गया। इस संदर्भ में नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई।
उक्त कांड के अनुसंधान के क्रम में सीसीटीवी फुटेज के अवलोकन से दो अज्ञात बदमाश में से एक बदमाश की पहचान कोढ़ा गैंग के सिंटू ग्वाला पिता अधिक ग्वाला, ग्राम नया टोला, थाना कोढ़ा, जिला-कटिहार के रूप में हुई। तत्पश्चात उक्त बदमाश के घर पर स्थानीय थाना की मदद से छापेमारी के क्रम में चार लाख रुपया बरामद किया गया। इसमें संलिप्त आरोपी की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापेमारी की जा रही है। छापेमारी में शामिल टीम को पुरस्कृत किया जा रहा है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में थाना अध्यक्ष सुनील कुमार मौजूद रहे।
गौरतलब है कि बीते शनिवार को यादव चौक के निकट एक बाइक पर सवार दो बदमाशों ने स्कूटी सवार से पांच लाख रुपए से भरा बैग लूट लिया था। स्कूटी सवार युवक संस्कार कुमार डाक बंगला रोड स्थित एचडीएफसी बैंक से रुपए निकाल कर रामबालक चौक स्थित एटीएम में डालने जा रहा था।
इस मामले में संस्कार कुमार की मां पोखरा मोहल्ला जेपी कॉलोनी निवासी सुबोध कुमार की पत्नी सुनीता यादव ने नगर थाने में दो अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार बताया कि मैं इंडियन वन एटीएम का फ्रेंचाइजी चलाती हो। जो रामबालक चौक पर है।
बीते शनिवार को मैं अपने पुत्र संस्कार कुमार एवं स्टाफ रामबाबू महतो को पांच लाख रुपए का चेक काटकर रुपए बैंक से निकलने के लिए स्कूटी से एचडीएफसी बैंक हाजीपुर भेजा था। बैंक से रुपए निकाल कर आने के क्रम में रास्ते में यादव चौक के पास एक काला रंग का पल्सर गाड़ी पर सवार दो व्यक्ति के द्वारा मेरे पुत्र के हाथ में रख बैंग सामने से आकर झपट्टामारकर छिन लिया। जिसमें पांच लाख रुपए था।
Report - rihav kumar