Bihar accident - बाइक-स्कॉर्पियो की आमने सामने हुई टक्कर, एक युवक की मौत, महिला सहित दो की हालत नाजुक

Vaishali - हाजीपुर महुआ मुख्य मार्ग के सदर थाना क्षेत्र के बेरई चौक पर स्कॉर्पियो और मोटरसाइकिल की टक्कर में एक की मौत हो गई तो दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
बताया गया कि मोटरसाइकिल और स्कॉर्पियो में आमने-सामने की जोरदार टक्कर हुई है। जिसमें मृतक की पहचान देसरी थाना क्षेत्र के फटीगकवारा निवासी सुधीर सिंह के पुत्र बिट्टू कुमार के रूप में हुआ है। वहीं घायल की पहचान गाजीपुर निवासी विश्वजीत कुमार सिंह के पुत्र परमजीत कुमार के रूप में की गई है। एक महिला भी गंभीर रूप से घायल है जिसकी पहचान नहीं हो पाई है। घटना के बाद मौके पर पहुंची डायल 112 पुलिस की टीम ने तुरंत सभी घायल को इलाज के लिए हाजीपुर अस्पताल में भर्ती कराया तो डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति को गंभीर देखते हुए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है।
पुलिस के द्वारा महिला की ही पहचान की जा रही है और उसके परिवार वालों को सूचना देने में पुलिस लगी हुई है। सभी के परिवार वाले हाजीपुर सदर अस्पताल में पहुंच रहे हैं। वहीं स्थानीय लोगों के द्वारा स्कॉर्पियो को पकड़ लिया गया है तो ड्राइवर भागने में सफल रहा है।