VAISHALI - जिले के नगर थाना क्षेत्र के जानपीर स्थित बबलू चिकन शॉप पर गुरुवार की देर शाम अज्ञात अपराधियों द्वारा अंधाधुंध फायरिंग कर दी गई। फायरिंग करने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर नगर थाने की पुलिस पहुंची और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।
जानपीर चौक स्थित बबलू चिकन शॉप अंधाधुंध फायरिंग कर दी गई। जिससे बबलू चिकन शॉप के मालिक और आसपास के लोगों में दहशत का माहौल हो गया। गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास स्थानीय लोग इकट्ठा हो गए। लोगों द्वारा घटना की जानकारी नगर थाने की पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई। मौके से पुलिस ने आठ खोखे भी बरामद किए हैं। पुलिस बबलू चिकन शॉप के मालिक से भी पूछताछ कर रही है। तो आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाल रही है। पुलिस अपराधियों की भागने की दिशा में लगातार छापामारी अभियान भी कर रही है।
क्या कहते हैं पुलिस अधिकारी
इस संबंध में नगर थाना अध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि अनजान पीर चौक स्थित बबलू चिकन शॉप पर बाइक सवार चार की संख्या में अपराधियों द्वारा फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खगाला जा रहा है। अपराधियों की भागने की दिशा में लगातार छापेमारी की जा रही है