Bihar News : वैशाली में पांच दिन से लापता पप्पू सिंह का शव निर्माणाधीन स्कूल से हुआ बरामद, परिजनों ने थाने का किया घेराव

Bihar News : वैशाली में पांच दिन से लापता पप्पू सिंह का शव न
लापता युवक का मिला शव - फोटो : social media

VAISHALI : पांच दिन से लापता गौसपुर बरियारपुर के पूर्व मुखिया शिबू सिंह के एकलौते बेटे पप्पू सिंह का शव बिदुपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मनियारपुर मुस्तफापुर निवासी फुफेरा भाई कुणाल गौतम के निर्माणाधीन स्कूल भवन के कमरे से शव मिला है। आरोपी फुफेरा भाई कुणाल गौतम रिटायर्ड फौजी है। उसने उसके स्कूल की महिला प्रिंसपल नीतू सिंह और उसके एक नौकर की हत्या की थी। हत्या से पहले ही कुणाल गौतम ने सारी तैयारी कर लिया था। शव ठिकाने लगाने के लिए पहले ही निर्माणाधीन स्कूल के कमरे में छः फुट गहरे गढ्ढे खुदवाए हुए था। आरोपी फुफेरा भाई ने महिला से फोन करवाकर पप्पू सिंह को अपने घर 3 मार्च को बुलवाया था। रात में मटन शराब पार्टी के बाद उसका निर्मम हत्या की गई थी। पप्पू सिंह के सर पर लाठी डंडे से पिटाई का जख्म है। उसके प्राइवेट पार्ट कटा हुआ था। गर्दन पर चाकू का जख्म मिला है।  

इस पूरे मामले में पुलिस की कार्रवाई संदिग्ध मानी जा रही है। परिवार वालों के द्वारा मिली इनपुट के आधार पर हाथ पांव मारती रही थीं। वैशाली पुलिस अपना फजीहत होता देख आनन फानन में शक के आधार पर तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया और प्रेस कॉन्फ्रेंस कर गुंथी सुलझाने की झूठी कहानी बनाई थी। जिससे बाद परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा और थाना का घेराव कर दिया। परिजनों ने पुलिस को आरोपी का घर की तलाशी सामने में लेने का दबाव बनाया था। और पुलिस इंकार कर शव को गंगा नदी में तलाश करने की बात कह रहा था। जिसके बाद परिजनों ने थाना पर हंगामा किया। जिसके बाद पुलिस आरोपी के घर पहुंची। 

पुलिस जहां अपनी कार्रवाई को फूल फुलस्टॉप लगा दिया था। वहीं से परिजनों अपनी तहकीकात शुरू कर दिया। परिजनों बताए गए स्थल की खुदाई कराई गई। जिसके बाद शव बाहर निकाला गया। पुलिस यदि सही मायके में कार्रवाई करती तो शव की बरामदगी कर हत्या की गुत्थी सुलझा लेता। लेकिन पुलिस केवल फॉर्मेलिटी निभा रही थी। उक्त स्थल का तलाशी डॉग स्क्वायड की टीम, FSL टीम, समेत SIT टीम घटनास्थल की जांच पड़ताल की थी। लेकिन कुछ भी अहम सुराग नहीं मिल पाया था। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया है। मेडिकल बोर्ड गठित कर शव की पोस्टमार्टम कराया गया है।

Nsmch

वैशाली से ऋषभ की रिपोर्ट