Bihar Road Accident: बोलेरो-ट्रक में टक्कर,देवघर से लौट रहे 11 श्रद्धालु घायल, अफरातफरी के बीच इलाज जारी
Bihar Road Accident: खड़ी ट्रक में अनियंत्रित बोलेरो के जोरदार टक्कर मार देने से बोलेरो पर सवार 11 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।...

Bihar Road Accident: हाजीपुर के सोनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पहलेजा सोनपुर रोड पर रविवार देर रात दर्दनाक हादसा हो गया। खड़ी ट्रक में अनियंत्रित बोलेरो के जोरदार टक्कर मार देने से बोलेरो पर सवार 11 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर इतनी तेज़ थी कि मौके पर अफ़रातफ़री का माहौल बन गया। चीख-पुकार सुनकर स्थानीय लोग और राहगीर घटनास्थल पर दौड़ पड़े और तुरंत घायलों को अस्पताल पहुँचाया। सोनपुर के स्थानीय अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने आठ घायलों को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर रेफ़र कर दिया।
हादसे में घायल श्रद्धालु सीतामढ़ी और मुजफ्फरपुर जिले के रहने वाले बताए जा रहे हैं। सभी लोग बोलेरो पर सवार होकर झारखंड के देवघर बाबा धाम जलाभिषेक कर लौट रहे थे। योजना थी कि सोनपुर पहलेजा घाट से जल लेकर मुजफ्फरपुर के बाबा गरीबनाथ धाम में अभिषेक करेंगे, लेकिन सफ़र बीच रास्ते हादसे का शिकार हो गया।
हादसे के बाद बोलेरो चालक मौके से फरार हो गया, जबकि गाड़ी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
घायलों की सूची इस प्रकार है:
इंद्रासन देवी, उम्र 40, पति कैलाश महतो, ग्राम राजखंड, थाना मुजफ्फरपुर
कैलाश महतो, उम्र 50, पिता ज्ञानचंद महतो
जमाहिर महतो, उम्र 50, पिता झामलाल महतो, ग्राम बथआसले, थाना नानपुर, जिला सीतामढ़ी
माहेश्वरी देवी, उम्र 45, पति जमाहिर महतो
सुशील देवी, उम्र 40, पति रविन्द्र महतो
शंभू महतो, उम्र 45, पिता ज्ञानचंद महतो
मनीष कुमार, उम्र 12, पिता कैलाश महतो
शनिचरी देवी, उम्र 40, पति शंभू महतो
डॉक्टरों का कहना है कि सभी घायलों की स्थिति नियंत्रण में है और उपचार जारी है।
रिपोर्ट- ऋषभ कुमार