बिजली का पोल गिरने से मजदूर की मौत, हादसे के बाद बिजलीकर्मी और ठेकेदार फरार
बिजली का पोल खड़ा करने के दौरान हुए हादसे में एक मजदूर की जान चली गई। कोआही मठ के पास पोल गिरने से 35 वर्षीय चंदन कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। परिजनों ने विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है
Vaishali - : वैशाली जिले के पातेपुर नगर अंतर्गत अबाबकरपुर कोआही मठ के पास बुधवार दोपहर एक बड़ा हादसा हो गया। यहाँ बिजली का पोल खड़ा करने के दौरान पोल गिरने से एक मजदूर की दबकर मौत हो गई। मृतक की पहचान वार्ड संख्या 10 निवासी 35 वर्षीय चंदन कुमार रजक (पिता- गणेश बैठा) के रूप में की गई है। इस घटना के बाद इलाके में कोहराम मच गया है।
हादसे के समय मची चीख-पुकार
मिली जानकारी के अनुसार, कोआही गांव के वार्ड 14 में करीब 9 मीटर लंबा भारी बिजली का पोल गाड़ा जा रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गड्डा खोदने के बाद मजदूर रस्से के सहारे पोल को ऊपर की ओर खींच रहे थे। पोल लगभग खड़ा होने ही वाला था कि अचानक रस्सा टूट गया या फिसल गया, जिससे भारी-भरकम पोल सीधे नीचे आ गिरा। जहाँ अन्य 5-6 मजदूर बाल-बाल बच गए, वहीं चंदन कुमार रजक इसकी सीधी चपेट में आ गए। पोल सीधे उनके सिर पर गिरा, जिससे वे गंभीर रूप से घायल होकर वहीं गिर पड़े।
मौके से भागे बिजलीकर्मी, अस्पताल में मृत घोषित
घटना के बाद वहां मौजूद बिजलीकर्मी और अन्य मजदूर अफरा-तफरी का फायदा उठाकर मौके से भाग निकले। स्थानीय ग्रामीणों ने आनन-फानन में एक निजी कार के जरिए चंदन को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC) पहुँचाया, जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर सुनते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
परिजनों के गंभीर आरोप, जेई की सफाई
मृतक के परिजनों ने बिजली विभाग और काम पर बुलाने वाले ठेकेदारों पर लापरवाही का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि सुरक्षा मानकों की अनदेखी के कारण यह हादसा हुआ। दूसरी ओर, बिजली विभाग के कनीय अभियंता (JE) ने आरोपों से पल्ला झाड़ते हुए एक विवादित बयान दिया है। जेई का कहना है कि चंदन को मजदूरी के लिए नहीं बुलाया गया था, बल्कि वह वहां खड़ा होकर पोल खड़ा होते देख रहा था और इसी दौरान पोल गिरने से उसकी मौत हो गई।
Report - Rishav kumar