पकड़ा गया नकली किताबों का 'काला साम्राज्य': इंडस्ट्रियल एरिया की फैक्ट्री में छप रही थी भारती भवन की डुप्लीकेट पुस्तकें, मालिक फरार

हाजीपुर के इंडस्ट्रियल एरिया में भारती भवन पब्लिकेशन की नकली किताबें छापने के बड़े खेल का पर्दाफाश हुआ है। पुलिस ने छापेमारी कर 200 से अधिक प्रिंटिंग प्लेट्स बरामद की हैं।

पकड़ा गया नकली किताबों का 'काला साम्राज्य': इंडस्ट्रियल एरिय

Vaishali - हाजीपुर के औद्योगिक थाना क्षेत्र अंतर्गत चक धनौती स्थित एक प्रिंटिंग प्रेस में शुक्रवार की शाम पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। भारती भवन पब्लिकेशन के अधिकारियों से मिली गुप्त सूचना के आधार पर सदर एसडीओ के निर्देश पर मजिस्ट्रेट और भारी पुलिस बल के साथ कंपनी में तलाशी ली गई। थाना अध्यक्ष अरविंद पासवान के नेतृत्व में यह ऑपरेशन करीब 2 घंटे तक चला।

भारी मात्रा में प्रिंटिंग प्लेट्स और किताबें जब्त

कार्रवाई के दौरान पुलिस ने कंपनी से 200 से अधिक संदिग्ध प्लेट्स बरामद की हैं, जिनका उपयोग भारती भवन की नकली किताबें छापने के लिए किया जा रहा था। प्लेट्स के अलावा कुछ प्रिंटेड किताबें और अन्य सामान भी जब्त किया गया है। हालांकि, छापेमारी के दौरान कंपनी से किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी।

पटना निवासी कंपनी मालिक पर प्राथमिकी दर्ज


इस मामले में भारती भवन पब्लिकेशन के अधिकारी के लिखित आवेदन पर औद्योगिक क्षेत्र थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। आरोपी की पहचान कंपनी के मालिक राकेश कुमार (पिता अवधेश महतो) के रूप में हुई है, जो बख्तियारपुर, पटना का रहने वाला है। पुलिस ने बरामद सामान को थाने लाकर आगे की कानूनी कार्रवाई और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए प्रयास तेज कर दिए हैं।


रिपोर्ट - रिषभ कुमार