VAISHALI - हाजीपुर बछवारा रेलखंड के 50 और 51 नंबर डाले के बीच सिर कटा शव बरामद किया गया है। जिसके बाद वहां हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों के द्वारा इसकी सूचना रेलवे पुलिस को दिया गया मौके पर पहुंची जीआरपी पुलिस के द्वारा शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वही शव की पहचान नहीं हो सकी है। वहीं पुलिस के द्वारा पूरे मामले की जांच पड़ताल करने में लगी हुई है।
बताया गया है कि रेलवे लाइन के बगल में शव लावारिस हालत में पड़ा हुआ था। वहीं लोगों के द्वारा आशंका जतायी जा रहा है कि ट्रेन से कटकर मौत हुई है। बताया गया कि स्थानीय युवकों के द्वारा रेलवे लाइन के पास टहलने के दौरान शव को देखा गया। जैसे ही यह खबर फैली वैसे ही भारी संख्या में लोग मौके पर इकट्ठा हो गए और सभी लोग एक दूसरे में बात करने लगे कि यह शव कैसे यहां पहुंचा किस ट्रेन से कटकर इसकी मौत हुई है, कहां का रहने वाला है।
पहचान करने में जुटी पुलिस
बताया गया कि युवक हरा रंग का स्वेटर एवं ब्लैक कलर का पैंट पहना हुआ है। वही रेल पुलिस के द्वारा भी पहचान कर उसके परिवार वालों को सूचना देने में लगी हुई है। शव युवक की है, जिसकी उम्र लगभग 25 से 27 साल बताई जा रही है। वहीं स्थानीय लोगों के द्वारा बताया गया कि खून का धवा कहीं अलग है और शव कहीं अलग पड़ा है।
वहीं जीआरपी पुलिस ने बताया है कि शव मिला है। पुलिस जांच पड़ताल कर रही है पोस्टमार्टम कराया गया है । पता लगाया जा रहा है कि कहां का रहने वाला है और कहां से कहां जा रहा था। जैसे ही मालूम चलता है परिवार वालों को सूचना दे दी जाएगी। शव पोस्टमार्टम के बाद सौंप दिया जाएगा लेकिन पुलिस हर बिंदु पर जांच पड़ताल कर रही है।
REPORT - RISHAV KUMAR