Wife murder - छह माह की बच्ची से छीन गया मां का गोद, नशेड़ी पति ने नवविवाहिता को पीट-पीटकर मार डाला

Wife murder - शराब के नशे में धुत पति ने पत्नी की पीटकर हत्या कर दी। इस दौरान उसने अपनी छह माह की बेटी से मां का गोद छीन लिया।

Wife murder - छह माह की बच्ची से छीन गया मां का गोद, नशेड़ी
पत्नी की पीट-पीटकर हत्या- फोटो : रिषभ कुमार

Vaishali -: सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत मनुआ में संदिग्ध परिस्थिति में एक नव विवाहिता की मौत हो गई। घटना के बाद महिला के परिवार वाले पहुंच गए। महिला के पिता ने अपने दामाद एवं अन्य लोगों पर पीट-पीट कर हत्या करने का आरोप लगाया है। मृतका स्थानीय रणजीत सिंह के 22 वर्षीय पत्नी चांदनी कुमारी थी। 

महिला के पिता सदर थाना के अदलपुर नौरंगाबाद निवासी विजय कुमार सिंह अपने दामाद रणजीत सिंह, उसके चाचा और बहन बहनोई पर हत्या करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि हमारा दामाद नशा करके आता था और हमारी बेटी के साथ हमेशा मारपीट करता था। 

घटना के संबंध महिला पिता विजय कुमार सिंह ने बताया कि करीब डेढ़ साल पहले अपनी बेटी चांदनी कुमारी की शादी मनुआ गांव निवासी रणजीत सिंह के साथ किए थे। शादी के बाद सैनी हुआ नशा करके आता था और हमारी बेटी के साथ मारपीट करता था। महिला की करीब छह महीने की एक बेटी है। 

 उन्होंने कहा कि पूर्व में भी ससुराल वालों मिलकर हमारी बेटी के साथ मारपीट करता था। एक बार वहां जाकर समझौता भी कराया गया। बुधवार की सुबह 11:00 सूचना मोबाइल पर मिला कि बेटी का तबीयत बहुत खराब है। पहुंचे तो बेटी मर चुकी थी। घटना के बाद ससुराल वाले सभी घर बंद करके फरार है। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। 

इस संबंध में सदर थाना अध्यक्ष यशोदा नंद पांडे ने बताया कि एक नवविवाहिता की मौत इलाज के दौरान होने की सूचना मिली है। स्वजन के द्वारा थाने पर आवेदन नहीं दिया गया है। आवेदन मिलने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

रिपोर्ट - रिषभ कुमार