Bihar Crime News : वैशाली में दोस्तों के साथ गए युवक को बदमाशों ने गोली मारकर किया जख्मी, इलाके में मचा हड़कंप
Bihar Crime News : वैशाली में दोस्तों के साथ घुमने गए युवक को बदमाशों ने गोली मारकर जख्मी कर दिया. जिसके बाद इलाज के लिए उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है......पढ़िए आगे

VAISHALI : जिले के लालगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत पुरानी पोस्ट ऑफिस के निकट बाइक सवार अपराधियों ने एक युवक को गोली मारकर जख्मी कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग घटनास्थल पर जुट गए। घायल को आनन-फानन में इलाज के लिए हाजीपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। युवक को एक गोली पेट में लगी हुई है।
डॉक्टर के मुताबिक युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायल युवक लालगंज थाना क्षेत्र के एतवारपुर निवासी रामेश्वर राय के पुत्र अभिषेक कुमार बताया गया। मिली जानकारी के अनुसार युवक अपने दो दोस्तों के साथ बाइक पर सवार होकर पुरानी पोस्ट ऑफिस के निकट गया था। इसी दौरान बाइक सवार अपराधियों ने युवक को गोली मार दी और मौके से फरार हो गए।
घटना के संबंध में युवक की मां ने बताया कि युवक घर से अकेले निकला था। सूचना मिली कि किसी ने गोली मार दिया। सूत्रों के मुताबिक मामला संदिग्ध बताया जा रहा है। युवक के गोली लगने की सूचना स्थानीय थाना की पुलिस को नहीं दिया गया। परिवार वाले सदर अस्पताल हाजीपुर नहीं ले जाकर निजी अस्पताल में भर्ती कराया। घटना की जानकारी मिलते ही लालगंज थाने की पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई। पुलिस युवक का बयान लेने हाजीपुर के निजी अस्पताल पहुंची है।
इस संबंध में एसडीपीओ गोपाल मंडल ने बताया कि लालगंज थाना क्षेत्र में गोली मारने की जानकारी पत्रकार के द्वारा मिली है। युवक के घर वाले पुलिस को जानकारी नहीं दिया। बिना बताए निजी अस्पताल हाजीपुर में युवक को भर्ती कराया गया। थाना अध्यक्ष को युवक के बयान के लिए भेजा गया है। आपसी विवाद में गोली मारने की बात सामने आ रही है।
वैशाली से ऋषभ की रिपोर्ट