दोस्ती के बीच पैसे के कारण आ गई दरार, उधार वापस मांगने पर युवक की हत्या

दोस्ती के बीच पैसे के कारण आ गई दरार, उधार वापस मांगने पर यु

Hajipur : वैशाली जिले के काजीपुर थाना के शाहवाजपुर गांव में बीते दिनों दिलीप पासवान की हत्या के मामले में पुलिस ने दो अपराधी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।  यह जानकारी सदर वन एसडीपीओ सुबोध कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस कर मीडिया को दी। 

उन्होंने कहा कि रूपए के लेन-देन के विवाद में दिलीप पासवान की हत्या हुई है। उन्होंने बताया कि दिलीप पासवान एवं मोहम्मद अनवर के बीच पहले दोस्ती थी, बाद में रूपए के लेन-देन में विवाद हुआ। उसी विवाद को लेकर मोहम्मद अनवर ने अमरेश कुमार, राहुल कुमार एवं एक अन्य साथी के साथ मिलकर धारदार हथियार से हत्या कर दी। 

30 अगस्त को हुई थी हत्या

एसडीपीओ ने बताया कि बीते 30 अगस्त की रात्रि काजीपुर थानांतर्गत ग्राम शहवाजपुर निवासी दिलीप पासवान की अज्ञात बदमाश के द्वारा हत्या कर दिया गया। इस संदर्भ में काजीपुर थाना कांड संख्या 694/25 दर्ज किया गया एवं घटना की गंभीरता को देखते हुए कांड के राजफाश एवं गिरफ्तारी हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर-। सुबोध कुमार के नेतृत्व में थानाध्यक्ष काजीपुर कुंदन कुमार सिंह एवं जिला आसूचना इकाई के साथ एक टीम का गठन किया गया था। 

सीसीटीवी से पहुंचे हत्यारों तक

उक्त गठित टीम द्वारा मानवीय, तकनिकी आसूचना, साक्ष्य एवं सीसीटीवी फुटेज के आधार पर घटना पर घटना में संलिप्त दो आरोपी अमरेश कुमार, पिता स्वर्गीय रामकुमार राय, ग्राम बिदुपुर डीह, थाना बिदुपुर एवं राहुल कुमार, पिता स्वर्गीय बसावन राय, ग्राम लक्ष्मण नगर, थाना गायघाट, जिला-मुजफ्फरपुर को गिरफ्तार कर लिया गया। 

पूछताछ के क्रम उक्त गिरफ्तार बदमाश के द्वारा हत्या की घटना में अपने संलिप्ता स्वीकार किया है एवं बदमाशों के द्वारा बताया गया कि मृतक दिलीप पासवान एवं मोहम्मद अनवर, पिता इस्लाम, ग्राम शामाचक, थाना काजीपुर के बीच पैसों के लेन-देन को लेकर विवाद चल रहा है। विवाद के कारण ही उक्त घटना को अंजाम दिया गया।

Report - Rishav kumar