VAISHALI : जिले के नगर थाना क्षेत्र के हथसारगंज स्थित निषाद गली में बाइक सवार अपराधियों ने तेल डालडा होलसेलर विक्रेता के ऊपर गोलीबारी कर दी। जिसमें होलसेलर विक्रेता स्थानीय गोपाल कृष्ण एवं उनके सहयोगी अजय कुमार को गोली लग गई। गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास स्थानीय लोग इकट्ठा हो गए। स्थानीय लोगों द्वारा घटना की जानकारी नगर थाने की पुलिस को दिया और दोनों घायलों को इलाज के लिए हाजीपुर शहर के निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया है। जहां डॉक्टरों द्वारा दोनों का इलाज किया जा रहा है।
लूट का विरोध
घटना के संबंध में घायल होलसेल विक्रेता गोपाल कृष्ण ने बताया कि गुदरी बाजार से अपना दुकान बंद घर जा रहे थे। दो बाइक पर सवार 6 की संख्या में अपराधी आए हम दुकान बंद कर जा रहे थे मेरे पास पैसा था। वह सब पैसा छीनने का प्रयास किया। विरोध करने पर गोली मार दिया। और मौके से फरार हो गया। गोपाल कृष्ण को कमर के पास गोली लगी है। वही घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे नगर थाने की पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। पुलिस आसपास में लगे सीसीटीवी को भी खंगहाल रही है। अपराधियों के भागने की दिशा में गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। गोलीबारी की घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है।
क्या कहते हैं पुलिस अधिकारी
इस संबंध में नगर थाना अध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि हथसारगंज मोहल्ले में गोली चलने की सूचना मिली है। मौके पर पहुंच मामले की जांच की जा रही है। घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
वैशाली से ऋषभ की रिपोर्ट