Bihar News: महात्मा गांधी सेतु पर राजद विधायक मुकेश रोशन की गाड़ी को टक्कर,RJD एमएलए घायल, इलाज जारी, मची अफरातफरी

Bihar News: महात्मा गांधी सेतु के पश्चिमी लेन पर पाया नंबर 30 के निकट एक अनियंत्रित कार ने महुआ विधायक डॉ. मुकेश रोशन के वाहन में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे विधायक घायल हो गए।

Mahua MLA Mukesh Roshan

Bihar News: बिहार के हाजीपुर में गुरुवार को महात्मा गांधी सेतु पर एक सनसनीखेज हादसे ने सबको चौंका दिया। पश्चिमी लेन पर पाया नंबर 30 के निकट एक अनियंत्रित कार ने महुआ विधायक डॉ. मुकेश रोशन के वाहन में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे विधायक घायल हो गए। हादसे के बाद सेतु पर अफरातफरी मच गई, और मौके पर मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। विधायक को तुरंत इलाज के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उनकी स्थिति को स्थिर बताया। इस घटना ने न केवल स्थानीय लोगों, बल्कि बिहार की सियासत में भी हलचल मचा दी है।

जानकारी के अनुसार, राष्ट्रीय जनता दल  के महुआ विधायक डॉ. मुकेश रोशन पटना से हाजीपुर की ओर जा रहे थे। महात्मा गांधी सेतु पर पाया नंबर 30 के पास एक तेज रफ्तार और अनियंत्रित कार ने पीछे से उनके वाहन में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि विधायक की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई, और डॉ. मुकेश रोशन को पीठ में गंभीर चोट आई। हादसे के तुरंत बाद मौके पर मौजूद लोगों ने विधायक को गाड़ी से निकाला और स्थानीय पुलिस को सूचना दी। 

हादसे के बाद विधायक को आनन-फानन में हाजीपुर सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों की टीम ने उनका प्राथमिक उपचार शुरू किया। मेडिकल जांच में पता चला कि डॉ. मुकेश रोशन की पीठ में चोट लगी है, लेकिन उनकी हालत स्थिर है और वे खतरे से बाहर हैं। अस्पताल में उनके समर्थकों और स्थानीय नेताओं की भीड़ जमा हो गई, जो उनके स्वास्थ्य की जानकारी लेने पहुंचे। 

Nsmch
NIHER

डॉ. मुकेश रोशन ने खुद घटना का जिक्र करते हुए बताया, "मैं पटना से हाजीपुर अपने क्षेत्र की ओर जा रहा था। महात्मा गांधी सेतु पर पाया नंबर 30 के पास अचानक पीछे से एक कार ने मेरे वाहन में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर से गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई, और मुझे पीठ में चोट आई। मुझे तुरंत सदर अस्पताल लाया गया, जहां मेरा इलाज चल रहा है।" उन्होंने इस हादसे को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और पुलिस से उचित कार्रवाई की मांग की। 

गंगा ब्रिज थाना अध्यक्ष अभिषेक त्रिपाठी ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। टक्कर मारने वाली कार और उसके चालक को हिरासत में लेकर थाने लाया गया है, और उनसे पूछताछ की जा रही है। थानाध्यक्ष ने कहा, "हम यह जांच कर रहे हैं कि हादसा लापरवाही के कारण हुआ या किसी अन्य वजह से। कार की स्पीड, चालक की स्थिति, और अन्य पहलुओं की जांच की जा रही है। दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।" पुलिस ने मौके से क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाकर यातायात को सुचारू किया। 

रिपोर्ट- ऋषभ कुमार