फिनाइल बनाने की आड़ में चल रही थी मिनी शराब फैक्ट्री, कई कंपनियों का माल होता था तैयार, छापेमारी करने पहुंची पुलिस रह गई हक्का-बक्का, दो को दबोचा

फिनाइल बनाने की आड़ में चल रही थी मिनी शराब फैक्ट्री, कई कंप
फिनाइल की फैक्ट्री में शराब निर्माण- फोटो : रिषभ कुमार

Vaishali -शहर के गुदरी बाजार के पीछे पोखरा मोहल्ला वार्ड नंबर 21 में  फिनाइल बनाने की आड़ में मिनी शराब फैक्ट्री का उद्वेदन किया गया है। यह कार्रवाई नगर थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शुक्रवार की दोपहर करीब 3:00 की है। पुलिस ने मौके से फिनाइल,शराब पैकिंग करने वाली मशीन, ब्रांडेड शराब कंपनियों का रैपर, शराब की खाली बोतल, और होम्योपैथिक दवा की खाली बोतल, खाली ड्राम,एक ड्राम विदेशी शराब तैयार एवं दो कारोबारी को गिरफ्तार किया है। 

पुलिस ने सभी सामानों को जप्त कर नगर थाने पर लाया। गिरफ्तार कारोबारी करताहा थाना क्षेत्र के  घटारो टोला गांव निवासी चंदन कुमार सिंह के पुत्र अंकित कुमार सिंह एवं घटारो गांव निवासी  गोनौर ठाकुर के पुत्र रोहित कुमार बताया गया है। पुलिस ने इस मामले में उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज करने में जुटी है। 

अंदर का नजारा देख रह गए दंग

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार नगर थाने की पुलिस  को शुक्रवार की दोपहर बाद गुप्त सूचना मिली कि गुदरी बाजार के पीछे पोखरा मोहल्ला वार्ड नंबर 21 के एक मकान में फिनाइल बनाने की आर में मिनी शराब फैक्ट्री चलाया जा रहा था।  सूचना मिलते ही नगर थानाध्यक्ष सिकंदर कुमार, अपर थानाध्यक्ष मोहन कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक अविनाश कुमार वर्मा सहित कई पुलिसकर्मी छापेमारी के लिए उक्त स्थल पर पहुंची। जैसे ही दरवाजा खोलकर पुलिस अंदर प्रवेश की,  अंदर का दृश्य देखकर दंग रह गए। 

हजारों शराब की बोतल, रैपर और ड्रम बरामद

पुलिस ने रूम से करीब एक हजार विदेशी शराब की खाली बोतल, होम्योपैथिक दवा की खाली बोतल, ब्रांडेड कंपनी के रैपर, शराब बनाने वाली मशीन, शराब में मिलाने वाली रंग का डब्बा,खाली ड्राम,एक ड्राम तैयार विदेशी शराब एवं फिनायल की बोतल बरामद किया। पुलिस ने मौके से दो शराब कारोबारी को भी गिरफ्तार किया है। विभिन्न कंपनी के ब्रांडेड शराब की रैपर में सेल फॉर पंजाब लिखा हुआ था। पुलिस ने सभी सामानों को जप्त कर नगर थाने पर लाया। जहां खबर लिखे जाने तक गिनती जारी था। पुलिस ने उत्पाद अधिनियम के तहत गिरफ्तार शराब कारोबारी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने में जुटी है। 

फिनायल की आड़ में बन रहा था नकली शराब

 फिनाइल बनाने की बात बोलकर शराब कारोबारियों ने मकान मालिक से रूम किराए पर लिया था।  आसपास के लोगों के द्वारा जब फिनायल का डिमांड किया जाता तो इन लोगों के द्वारा थोक रेट पर फिनाइल दे दिया जाता था। बताया गया कि मकान मालिक सहित किसी भी लोगों को रूम के अंदर नहीं आने दिया जाता था। इसी बीच नगर थाने की पुलिस को गुप्त सूचना के आधार पर नकली शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया।

रिपोर्ट - रिषभ कुमार