VAISHALI - अवैध खनन के विरुद्ध सरकार द्वारा कई सख्त नियम बनाए गए हैं। राजस्व की हानि नहीं हो इसको लेकर अधिकारियों को भी कई निर्देश दिए जा चुके हैं। बावजूद सभी निर्देशों के धत्ता बताते हुए अवैध खनन का क्रम जारी है। ये अवैध खनन कहीं और नहीं बल्कि हाजीपुर जिला मुख्यालय से 20 किलो मीटर की दूरी पर लालगंज प्रखंड में हो रहा है।
लालगंज प्रखंड की जलालपुर पंचायत के दियारा क्षेत्र में पोकलेन से सफेद बालू का खनन किया जा रहा है। इसको लेकर स्थानीय अमरजीत कुमार शुक्ला ने खनन मंत्री, मुख्य सचिव बिहार, अपर सचिव खनन विभाग, वैशाली डीएम और एसपी को आवेदन दे कर अवैध खनन से अवगत कराया है।
बना दिए 20 फीट गहरे गड्ढे
मामले में उन्होंने बताया है कि पोकलेन से अवैध तरीके से सफेद बालू का खनन किया जा रहा है। बेतरतीब तरीके से खनन किया जा रहा है। बिल्कुल मानक के विपरीत कहीं 20 फिट तो कहीं दस से 15 फिट खनन कर गढ्ढा कर दिया गया है। जो बाढ़ और बरसात के दिनों में किसी बड़े हादसे को आमंत्रण दे सकता है।
एनएच के लिए हो रहा बालू का इस्तेमाल
इतना ही नहीं सफेद बालू की बेतरतीब तरीके से खनन किए जाने से सरकार को भी बड़ी राशि की क्षति पहुंचाई जा रही है। यह क्षति कोई और नहीं बल्कि भारत माला प्रोजेक्ट के तहत एनएच निर्माण कर रही एजेंसी के द्वारा पहुंचाई जा रही है। सभी वरीय अधिकारी और मंत्री को आवेदन भेजकर कारवाई की मांग की गई है।
रिपोर्ट - रिषभ कुमार