LATEST NEWS

BIHAR NEWS - नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुए हादसे से भी नहीं लिया सबक, बिहार में स्टेशनों पर नहीं किए गए सुरक्षा के प्रबंध

BIHAR NEWS - नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ में 18 लोगों की मौत के बाद भी बिहार में रेलवे स्टेशनों पर महाकुंभ को लेकर सुरक्षा के कोई प्रबंध नहीं किए गए। जबकि यात्रियों की संख्या कम होती नजर नहीं आ रही है। जिससे बड़े हादसे की संभावना बनी हुई है।

BIHAR NEWS - नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुए हादसे से भी नहीं लिया सबक, बिहार में स्टेशनों पर नहीं किए गए सुरक्षा के प्रबंध

VAISHALI - हाजीपुर रेलवे स्टेशन पर दिल्ली जाने वाली स्पेशल ट्रेन में यात्रियों की भारी भीड़ के बीच सुरक्षा व्यवस्था की चिंताजनक स्थिति सामने आई है। बीते देर रात में ही नई दिल्ली स्टेशन पर हुई भगदड़ की घटना के बाद भी हाजीपुर में स्थानीय रेल प्रशासन और आरपीएफ (रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स) की ओर से कोई ठोस सुरक्षा प्रबंध नहीं किए गए हैं।

हाजीपुर स्टेशन पर यात्रियों की संख्या लगातार बढ़ रही है, जिससे प्लेटफॉर्म और ट्रेन में चढ़ने के दौरान भगदड़ की स्थिति बन सकती है। विशेष चिंता की बात यह है कि न तो प्लेटफॉर्म पर और न ही ट्रेन के आस-पास पर्याप्त संख्या में सुरक्षाकर्मी तैनात हैं।

यात्रियों का कहना है कि टिकट चेकिंग और भीड़ नियंत्रण की कोई व्यवस्था नहीं है, जिससे बिना टिकट यात्रा करने वालों की संख्या भी बढ़ रही है। स्थानीय यात्री संगठनों ने रेल प्रशासन से तत्काल सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने और पर्याप्त संख्या में आरपीएफ कर्मियों की तैनाती की मांग की है। रेल प्रशासन की इस लापरवाही से किसी बड़ी दुर्घटना की आशंका बनी हुई है।

REPORT - RISHAV KUMAR

Editor's Picks