Bihar Crime - सीबीआई के सीएसपी से दिनदहाड़े एक लाख की लूट, तीन दिन पहले इसी थाना क्षेत्र के ज्वेलरी दुकान में हुई थी लूटपाट
Bihar Crime - वैशाली में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के सीएसपी सेंटर से एक लाख की लूट की घटना हुई है। फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।
 
                            Vaishali - वैशाली जिले में अपराधी बेखौफ हो गया है पिछले दिनों हुए गोरौल थाना क्षेत्र में सोना दुकान में लूटपाट की पुलिस अभी खुलासा भी नहीं की थी कि गोरौल थाना के सटे थाना पटेरी बेलसर में अपराधियों ने सीएसपी को अपना निशाना बना दिया और सीएसपी से हथियार के बल पर अपराधियों ने 100000 लूट कर मौके से फरार हो गए हैं।
इसकी सूचना मिलते ही पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की जांच पड़ताल करने में लगे हुए हैं तो आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरा को भी पुलिस खंगालने में लगी हुई है।
बताया गया कि बेलसर थाना क्षेत्र के साइन चौक पर सीएसपी सेंट्रल बैंक के सुबह बुधवार की 10 बजे खुल गया था जिसमें हर दिन की भांति स्थानीय ग्राहक पहुंचकर अपनी कामकाज को करवाने पहुंचे थे।
इसी दौरान बुधवार के लगभग 3 बजे दिन में मोटरसाइकिल सवार पहुंचे तीन की संख्या में अपराधियों ने अचानक सीएसपी के अंदर चले गए और वहां मौजूद सीएसपी संचालक एवं ग्राहकों को हथियार दिखाकर भए उत्पन्न किया और सीएसपी में मौजूद लगभग 100000 लूट कर फरार हो गए।
अब पुलिस भगाने वाली दिशा में लगातार छापेमारी कर रही है सीसीटीवी कैमरा को खंगालने में लगी हुई है। बेलसर थाना के पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि साइन चौक के समीप अपराधियों ने सीएसपी लूटपाट घटना को अंजाम दिया है सीएसपी संचालक के द्वारा बताया गया है कि लगभग 100000 लूट लिया गया है।
पुलिस जांच पड़ताल करने में लग गई है आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरा को भी पुलिस का खंगालने में लगी हुई है।
रिपोर्ट - रिषभ कुमार
 
                 
                 
                 
                 
                 
                                         
                                         
                             
                             
                     
                     
         
                     
                     
                     
                     
                    