Bihar Crime - पांच हजार में प्रीमियम मोटर साइकिल, दो नाबालिग अपराधी बाइक चोरी कर करते थे सौदा, छोटी उम्र वाले चोरों को देख पुलिस भी हैरान
Bihar Crime - बाइक चोरी के धंधे में शामिल दो नाबालिग अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उनके पास से चोरी की बाइक भी जब्त की है।

Vaishali : वैशाली जिले के नगर थाना की पुलिस ने मानवीय आसूचना तकनीकी अनुसंधान सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बाइक चोरी गिरोह दो नाबालिग सहित चार चोर को गिरफ्तार किया है। चोरी के एक बाइक नगर थाना क्षेत्र जबकि तीन बिदुपुर थाना क्षेत्र से बरामद किया। गिरफ्तार किया गया चोर बिदुपुर थाना क्षेत्र के कुतुबपुर निवासी राहुल कुमार एवं राजकुमार बताया गया है। वह अलग-अलग जगह से मोटरसाइकिल चोरी करके 5 हजार रुपए में बेच देता था।
उक्त जानकारी सदर एसडीपीओ वन सुबोध कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस कर मीडिया को दिया। सुबोध कुमार ने कहा गिरफ्तार किया गया चोर से गहन पूछताछ एवं मोबाइल सीडीआर के आधार पर गिरोह में शामिल अन्य चोर को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है। गिरफ्तार किया गया राहुल कुमार का अपराधिक इतिहास है। दो नाबालिग को बाल सुधार गृह में भेजा गया है।
गांव से चोरी की तीन बाइक जब्त
एसडीपीओ ने बताया कि एक बाइक नगर थाना क्षेत्र जबकि तीन बाइक बिदुपुर थाना क्षेत्र के कुतुबपुर गांव से बरामद किया गया है। उन्होंने कहा कि नगर थाना क्षेत्र में लगातार हो रहे बाइक चोरी की घटना के रोकथाम हेतु पुलिस अधीक्षक ललित मोहन शर्मा के निर्देशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर वन सुबोध कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया था।
जिसमें नगर थानाध्यक्ष सिकंदर कुमार एवं अन्य पदाधिकारियों को शामिल किया गया था। उक्त गठित टीम द्वारा मानवीय आसूचना, तकनीकी अनुसंधान एवं घटना स्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर वाहन चोरी गिरोह के चार सक्रिय बदमाश को चोरी की चार मोटरसाईकिल तथा मास्टर चाभी के साथ गिरफ्तार किया गया है।
15 बाइक की चोरी को दिया अंजाम
पूछताछ के क्रम में बदमाशों के द्वारा नगर थानांतर्गत लगभग 15 मोटरसाईकिल चोरी कर अन्यत्र बेचने का खुलासा किया गया है, साथ ही गिरोह में शामिल अन्य सदस्यों का भी खुलासा किया गया। गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी एवं चोरी की अन्य मोटरसाइकिल बरामद करने हेतु छापेमारी की जा रही है। इस संदर्भ में हाजीपुर नगर थाना कांड संख्या 934/25 दर्ज कर गिरफ्तार सभी आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। गिरफ्तार सभी आरोपी का अपराधिक इतिहास का पता लगाया जा रहा है।
Report - Rishav kumar