Bihar Crime : सोनपुर में शिक्षक हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, दो आर्म्स सप्लायर को किया गिरफ्तार

Bihar Crime : सोनपुर में शिक्षक हत्याकांड का पुलिस ने किया ख

VAISHALI : सोनपुर के पहलेजा थाना क्षेत्र के खरीका गाँव में हुए शिक्षक की गोली मारकर हत्या मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया है। बता दे की घटना होने के तुरंत बाद सारण के एसएसपी ने घटनास्थल का निरीक्षण किया था और अधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश भी दिया था। बताया गया कि सारण पुलिस ने 24 घंटे के अन्दर खुलासा कर लिया है। 

सोनपुर DSP के नेतृत्व में SSP ने SIT का गठन किया। जिसके बाद आसूचना संकलन करते हुए छापेमारी कर सोनपुर थानान्तर्गत भरपुरा दियारा से 02 आर्म्स सप्लायर को गिरफ्तार किया गया। जिनसे मिले इनपुट के आधार पर भरपुरा दियारा से स्कूटी में छुपाकर बिक्री करने हेतु रखा गया काफी मात्रा में अवैध देशी पिस्टल डबल मैग्जीन के साथ बरामद किया गया। पूछताछ में बताया कि यह शातिर हथियार तस्कर करीब 08 वर्षों से हथियार खरीद-बिक्री में सक्रिय रहा है। जिसे पहली बार हीं पकड़ा जा सका है। सारण तथा वैशाली जिले में इसके द्वारा हथियार सप्लाई किया जाता है। इसके द्वारा बताया कि 35000 रू प्रति हथियार की दर से बिक्री यह करता है। पूछताछ के क्रम में और भी गोपनीय जानकारी पुलिस को प्राप्त हुआ है। 

वहीं गिरफ्तार अपराधी के बारे में अपराधिक इतिहास का भी पता किया जा रहा है। पूछताछ में इनके द्वारा स्वीकार किया गया कि पहलेजा थाना के शिक्षक हत्याकाण्ड में प्रयुक्त हथियार भी यही सप्लायर ने अपराधी को उपलब्ध कराया था।  जिससे शिक्षक की गोली मारकर हत्या की गई है। घटना में संलिप्त अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु सघन छापामारी की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान राजीव रंजन कुमार यादव, पिता-स्व० सचिन्द्र प्रसाद यादव, सा०-भरपुरा दियारा, थाना-सोनपुर जिला-सारण, रितेश कुमार, पे०-सिपाही राय, सा०-भरपुरा ब्रह्म स्थान, थाना-सोनपुर, जिला-सारण के रूप में की गयी है। वहीँ अपराधियों से 05 (पॉच) देशी पिस्टल डबल मैग्जीन सहित, 04 (चार) अर्द्धनिर्मित देशी पिस्टल का बैरल, 03 (तीन) स्मार्ट फोन और 01 (एक)स्कूटी बरामद किया गया है। 

वैशाली से ऋषभ की रिपोर्ट