Bihar politics - मतदाता सूची पुनरीक्षण पर महागठबंधन के साथ खड़े दिखे प्रशांत किशोर,कहा – सरकार में दिख रहा है हार का खौफ

Bihar politics - मतदाता सूची पुनरीक्षण के फैसले को लेकर प्रशांत किशोर ने महागठबंधन का समर्थन किया है। उन्होंने चुनाव आयोग के फैसले को बिहार के साथ षडयंत्र बताया है।

Bihar politics - मतदाता सूची पुनरीक्षण पर महागठबंधन के साथ ख
मतदाता सूची पुनरीक्षण का पीके ने किया विरोध- फोटो : नरोत्तम कुमार

Vaishali - मतदाता सूची पुनरीक्षण के विरोध में कल महागठबंधन द्वारा बिहार बंद का ऐलान किया गया है. वहीं इस बंद में शामिल होने के लिए राहुल  गांधी भी पटना पहुंच रहे हैं। दूसरी तरफ अब प्रशांत किशोर ने भी चुनाव आयोग के फैसले को लेकर महागठबंधन की बातों का समर्थन किया है।

हाजीपुर पहुंचे प्रशांत किशोर ने कहा कि वोटर लिस्ट रिवीजन गलत रिवीजन हो रहा है। हम लोगों की मांग है लोकसभा में इसी वोटर लिस्ट से चुनाव हुआ था। प्रधानमंत्री मोदी उसी से चुने गए हैं। अगर गलत है तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस्तीफा देकर फिर से चुनाव में आयेंगे। वोटर लिस्ट संशोधन का हम लोग विरोध करते हैं। 

उन्होंने कहा कि हम लोगों का मांग है जो लोकसभा में वोटर लिस्ट इस्तेमाल किया गया था.... इसी चुनाव आयोग के द्वारा बनाया गया था। जांच के बाद चुनाव हुआ था उसी वोटर लिस्ट को माना जाना चाहिए। फिर से रिवीजन करने का मतलब बिहार के गरीब लोग जो बाहर रहते हैं उन सब का नाम वोटर लिस्ट से कट जाएगा। इसका सीधा फायदा सरकार को होगा, क्योंकि सरकार डरी हुई है। बिहार की व्यवस्था खराब होने से जो लोग बाहर गए हैं वह आएंगे तो एनडीए के खिलाफ वोट देंगे.... इसीलिए ये पूरा षड्यंत्र किया गया है

युवा आयोग नहीं  रोजगार की जरुरत

वहीं   नीतीश  सरकार द्वारा युवा आयोग और बेरोजगारी भत्ता देने के फैसले का प्रशांत किशोर ने विरोध किया। उन्होंने कहा कि बिहार को ऐसे युवा आयोग की नहीं, रोजगार की जरुरत है। बिहार के युवा सरकार के ऐसे हथकंडे को समझ चुकी है। वह अब इससे ठगे जानेवाली नहीं है। 

आयोग बनाने से कुछ नहीं होगा नीतीश कुमार के चार-चाटूकार मंत्री और अधिकारी हैं अपने घर के लोगों को नौकरी दिलवाएंगे। बिहार के युवा जो बेरोजगार था इनके सरकार में बेरोजगार ही रहेगा ।

पीके ने कहा कि नीतीश कुमार ने 2015 में वादा किया था 18 साल से 35 साल तक के युवा को जब तक नौकरी नहीं मिलेगी बेरोजगारी भत्ता के रूप में 1000 दिया जाएगा। अब तक कितने युवाओं को 1000 भत्ता   मिला 

बेवकूफ   बना  रहे हैं Cm nitish

वहीं महिलाओं को सरकारी नौकरी में 35% छूट का सरकार के द्वारा किए गए ऐलान पर कहा कि 2015 में ही महिलाओं को 30% सरकारी नौकरी में आरक्षण का प्रावधान है। नीतीश कुमार पहले का घोषणा को ही फिर से कर कर जनता को बेवकूफ बना रहे हैं 

गोपाल खेमका मर्डर पर मांगा जवाब

बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर चिराग पासवान के द्वारा अपनी सरकार पर उठाए गए सवाल पर कहा, एनकाउंटर हुआ है जिसने मारा है उसका इनकाउंटर हुआ है किन परिस्थितियों में हुआ है यह जानकारी आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। 

रिपोर्ट - नरोत्तम  कुमार