VAISHALI - जिले के बेलसर थाना क्षेत्र के पडवारा गांव में रविदास जयंती के जुलूस हाईटेंशन तार की चपेट में आ गया। जिससे एक युवक की मौत मौके पर ही हो गई। वहीं दो युवक गंभीर रूप से झुलस गये। घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई। घटना के बाद जुटे आसपास स्थानीय लोगों ने गंभीर रूप से झूलसे दोनों युवक को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेलसर में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति को नाजुक दिखाते हुए बेहतर इलाज के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल रेफर कर दिया है। घायल और मृतक की पहचान बेलसर थाना क्षेत्र के मुजा पकडी गांव निवासी दशरथ राम के 16 वर्षीय पुत्र मनीष कुमार मृतक घायल करनेजी गांव निवासी महेंद्र राम के 14 वर्षीय पुत्र विपिन कुमार और शक्ल राम के 20 वर्षीय पुत्र पंकज कुमार बताया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार जुलूस करनेजी गांव से निकलकर पकड़ी होते हुए जैसे ही पडवारा गांव पहुंचा तो जुलूस हाई टेंशन तार की चपेट में आ गया। जिससे एक युवक की मौत मौके पर ही हो गई। दो युवक गंभीर रूप से झुलस स्थानीय लोगों ने गंभीर रूप से झुलसे युवक को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां दोनों की स्थिति को नाजुक दिखाते हुए डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल रेफर कर दिया। दोनों युवक का गंभीर स्थिति में सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है।
घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंच बेलसर थाने की पुलिस ने युवक शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कवायत में जुट गई है। युवक की मौत हो जाने से परिजनों में कोहराम मच गया है। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
क्या कहते हैं पुलिस अधिकारी
इस संबंध में बेलसर थाना अध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि रविदास जुलूस के दौरान हाई टेंशन तार की चपेट में आने से एक युवक की मौत हुई है। दो गंभीर रूप से झुलस है जिसका इलाज चल रहा है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।
REPORT- RISHAV KUMAR