LATEST NEWS

BIHAR NEWS - जमीन विवाद में पथराव, एक ही परिवार के दो पक्षों में हिंसक झड़प, 5 लोग गंभीर घायल, LIVE VIDEO वायरल

BIHAR NEWS - 10 धुर जमीन को लेकर एक ही परिवार के दो पक्षों में हिंसक झड़प हो गई। जिसमें एक पक्ष के पांच लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। मारपीट का वीडियो भी वायरल हो रहा है। वहीं पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।

BIHAR NEWS - जमीन विवाद में पथराव, एक ही परिवार के दो पक्षों में हिंसक झड़प, 5 लोग गंभीर घायल, LIVE VIDEO वायरल
जमीन विवाद में परिवार में मारपीट- फोटो : रिषभ कुमार

HAJIPUR - बिहार के वैशाली जिले में 10 धुर जमीन को लेकर एक ही परिवार के दो पक्षों में हिंसक झड़प हो गई। चांदपुर थाना क्षेत्र के बिलट चौक के पास हुई इस घटना में पथराव के दौरान एक पक्ष के पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना में खड़गपुर निवासी अशोक ठाकुर, दशरथ ठाकुर, अरुण ठाकुर, मनीष ठाकुर और विभा देवी को गंभीर चोटें आईं। सभी घायलों को हाजीपुर स्थित सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।

पीड़ित पक्ष के अनुसार, उनके पट्टीदार पशुपति ठाकुर और रविंद्र ठाकुर से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। विवाद के दौरान आरोपी पक्ष ने गाली-गलौज की और महिलाओं से भी दुर्व्यवहार किया। जब पीड़ित पक्ष के लोग बीच-बचाव करने गए, तो उन पर पथराव कर दिया गया, जिससे कई लोगों के सर पर गंभीर चोट आई।

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। नगर थाने की पुलिस ने घायलों का बयान दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रही है। हालांकि अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

रिपोर्ट - रिषभ कुमार

Editor's Picks