Tej pratap yadav - तेजस्वी यादव के सबसे करीबी विधायक के विधानसभा क्षेत्र पहुंचे तेज प्रताप, चुनाव लड़ने को लेकर कर दिया बड़ा इशारा
Tej pratap yadav - पारिवारिक विवाद से बाहर निकलते हुए तेज प्रताप यादव आज महुआ विधानसभा क्षेत्र पहुंच गए। सबसे खास बात यह रही कि उन्होंने अपनी गाड़ी से राजद का झंडा हटा दिया था।

Vaishali - राजद और लालू परिवार से अलग होने के बाद तेज प्रताप अब खुद को फिर से मजबूत करने की कोशिश में जुटे हैं. आज तेज प्रताप अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव के सबसे करीबी विधायक मुकेश रोशन के विधानसभा क्षेत्र महुआ पहुंचे। जहां बड़ी संख्या में समर्थकों ने तेज प्रताप का स्वागत किया। इस दौरान महुआ विधानसभा से चुनाव लड़ने को लेकर तेज प्रताप ने इशारा कर दिया कि यहां जनता चाहेगी तो वह चुनाव लड़ेंगे। हालांकि वह किस पार्टी से चुनाव लड़ेंगे, इसको लेकर फिलहाल चुप्पी साध ली।
महुआ मेडिकल कॉलेज का किया दौरा
अपने पुराने विधानसभा क्षेत्र पहुंचे तेज प्रताप ने महुआ मेडिकल कॉलेज के निर्माण कार्य को भी देखा। सबसे खास बात यह है कि राजद और लालू परिवार से निष्कासित किये जाने का बाद पहली बार तेज प्रताप यादव ने राजद के झंडे का इस्तेमाल नहीं किया और उनकी गाड़ी पर टीम तेज प्रताप यादव का झंडा लगा हुआ था।
जिसको लेक्ड जब सवाल पूछा गया तो तेज प्रताप नाराज भी हो गए। हालांकि मीडिया के हर सवाल का उन्होंने जवाब दिया और कहा कि जनता जहाँ से कहेगी वहाँ से चुनाव लड़ूंगा। साथ ही उन्होंने कहा कि महुआ के लिए जो भी वादा मैंने किया था उसे पूरा के अडिग हूँ। उन्होंने कहा कि यहां अब इंजीनियरिंग कॉलेज की मांग की गई है। जिसे पूरा करने की कोशिश की जाएगी
कई बार महुआ से चुनाव लड़ने का दे चुके हैं संकेत
पार्टी से निकाले जाने से पहले ही तेज प्रताप महुआ से चुनाव लड़ने की बात करते रहे हैं। आज जिस तरह से उन्होंने महुआ विधानसभा का दौरा किया, उससे लगभग यह निश्चित है कि वह महुआ से चुनाव लड़ेंगे। साथ ही लगभग यह भी तय है कि वह राजद के खिलाफ चुनाव में उतर सकते हैं।
Report - rishav kumar