BIHAR CRIME - दूसरे समुदाय की नाबालिग प्रेमिका के संग भागा युवक, लड़की के परिजनों ने युवक के रिश्तेदारों के घर में लगाई आग, पुलिस तनाव कम करने में जुटी

BIHAR CRIME - दूसरे समुदाय की नाबालिग युवती को भगाने को लेकर विवाद बढ़ गया है। जहां लड़की के परिजनों ने थाने में केस दर्ज कराया है। वहीं युवक के परिवार का आरोप है कि उनके और रिश्तेदारों के घरों में आग लगा दी गई है।

BIHAR CRIME - दूसरे समुदाय की नाबालिग प्रेमिका के संग भागा य

VAISHALI - खबर वैशाली से है जहाँ एक समुदाय का लड़का  दूसरे समुदाय की नाबालिग लड़की के साथ भाग गया। जिसके बाद अब मामला तनावपूर्ण हो गया है. घटना के बाद  नाबालिग लड़की के घरवालों ने जहाँ लड़के के घरवालों पर अपहरण का केस दर्ज कराया है, तो वहीं लड़के के घर सहित उसके रिश्तेदारों के चार घर कल देर रात जलकर राख हो गया है और लड़के के घरवालों ने लड़की वालों पर घर फूंक देने का आरोप लगाया है। 

वहीं मामले में लड़की के अपहरण मामले में पुलिस ने आरोपी लड़का के पिता को गिरफ्तार कर लिया है लेकिन लड़का लड़की अभी भी फरार है।वहीं आग लगने के मामले की भी जांच पुलिस ने शुरु कर दी है और गांव में पुलिस कैम्प कर रही है ताकि साम्प्रदायिक सौहार्द कायम रहे।

साथ में कोचिंग जाने के दौरान हुआ प्यार

घटना ग़ोरौल थाना क्षेत्र चकव्यास गांव की है। बताया जा रहा है कि चक व्यास गांव का मोहम्मद साबिर गांव में ही बच्चों को कोचिंग पढ़ाया करता था इसी बीच उसके कोचिंग में पढ़ने वाली नाबालिग लड़की से उसका प्रेम प्रसंग हो गया और दोनो का घर भी आस पास ही है। इसलिए दोनो 5 मार्च की रात घर से भाग गए जिसके बाद 6 मार्च को नाबालिग लड़की के घरवालों ने साबिर और उसके घर वालो पर अपहरण का केस दर्ज कराया। जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने साबिर के पिता रहमत को गिरफ्तार कर लिया। 

Nsmch
NIHER

सबकुछ शांत हो गया था इसी बीच साबिर के घर वालो ने अपनी सुरक्षा को लेकर गोरौल थाने में लड़की परीजन के खिलाफ थाने में आवेदन 7 मार्च को दिया है। पुलिस अगर समय रहते कार्रवाई करती तो शायद इतनी बड़ी घटना नहीं घटती। इसी बीच कल देर रात आरोपी युवक और उसके पट्टीदारों के घर मे आग लग गई और लगभग 4 घर जलकर पूरी तरह राख हो गया। जिसका आरोप लड़के वालों ने लड़की के घरवालों पर लगाया है। लेकिन आग कैसे लगी यह किसी ने नहीं देखा।

इधर मामले की जांच के लिए पहुंची महुआ एसडीपीओ दुर्गा शक्ति ने बताया कि आरोपी युवक के पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं आग लगने के घटना की भी जांच की जा रही है और एहतियातन गांव में पुलिस बल को तैनात कर  दिया गया है। फिलहाल स्थित सामान्य है।

रिपोर्ट - रिषभ कुमार