BIHAR CRIME - सीएसपी संचालक से चार लाख की लूट कांड में तीसरी गिरफ्तारी, पुलिस बोली- आरोपियों का नहीं मिला कोई अपराधिक इतिहास

BIHAR CRIME - सीएसपी संचालक से हुए चार लाख की लूट के मामले में पुलिस ने तीसरी गिरफ्तारी की है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों का कोई भी अपराधिक इतिहास नहीं मिला है। ऐसे में यह स्पष्ट है कि यह अपराध की दुनिया में पहली बार आए थे।

BIHAR CRIME - सीएसपी संचालक से चार लाख की लूट कांड में तीसरी
गिरफ्तार लुटेरे के साथ पुलिस- फोटो : रिषभ कुमार

VAISHALI - वैशाली जिले में सीएसपी संचालक से हुई लूट के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। महुआ एसडीपीओ सूरभ सुमन के अनुसार, बालीगांव थाना क्षेत्र में 20 नवंबर को हुई लूट की घटना में मुख्य आरोपी विक्की कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी के पास से लूट के 30 हजार रुपए भी बरामद किए गए हैं।

इस मामले में कुल छह लोगों की भूमिका सामने आई थी, जिनमें से दो आरोपियों को पहले ही जेल भेजा जा चुका है। पुलिस ने बताया कि मामला नंबर 159/24 के तहत दर्ज इस घटना में अपराधियों ने सीएसपी संचालक से 4 लाख 14 हजार रुपए लूटे थे।

एसडीपीओ ने बताया कि एक आरोपी अभी भी फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। जांच में यह भी सामने आया है कि पकड़े गए आरोपियों का बालिगांव थाना क्षेत्र में कोई आपराधिक इतिहास नहीं है। पुलिस आसपास के थानों और जिलों में भी उनके आपराधिक रिकॉर्ड की जांच कर रही है।

Nsmch
NIHER

रिपोर्ट - रिषभ कुमार