bihar Accident - बड़ा सड़क हादसा, ट्रक हाइवा की भीषण टक्कर, दोनों गाड़ी के चालक सहित एक खलासी की जिंदा जलकर मौत
bihar Accident - ट्रक और हाईवा की आमने सामने टक्कर हो गई। जिसमें दोनों गाड़ियों में आग लग गई। हादसे में दोनों गाड़ियों के ड्राइवर और एक खलासी की मौत हो गई।

Vaishali - बड़ी खबर वैशाली से आ रही है जहाँ महुआ हाजीपुर पथ के रंगीला चौक पर बड़ा दर्दनाक हादसा हुआ है जिसमें चालक खलासी सहित तीन की जिंदा जलकर मौत हो गई है।जिसके बाद अफरा तफरी मच गई।
वहीं हादसे की खबर मिलने के बाद आनन फानन में मौके पर तीन तीन दमकल की गाड़ी पहुंची जिसने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया लेकिन तब तक ट्रक में मौजूद दोनो गाड़ी के चालक और खलासी जिंदा जलकर राख हो चुके थे। इधर घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम सदर औऱ एसडीपीओ दलबल के साथ मौके पर पहुंचे जिनकी मौजूदगी में गड़ियो को क्रेन की मदद से अलग किया गया। साथ ही आग को बुझाया गया।
दरअसल हाजीपुर की तरफ से बालू लदा हाइवा महुआ की तरफ जा रही थी और महुआ की तरफ से खाली ट्रक हाजीपुर की तरफ आ रही थी। इसी बीच रंगीला चौक के पास तेज रफ्तार हाइवा और ट्रक में भीषण टक्कर हो गई। टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि कुछ सेकंड में ही भीषण आग लग गई, जिस कारण दोनो ही गाड़ियों में से किसी को निकलने का मौका नहीं मिला।