Bihar Road Accident: हाजीपुर-जंदाहा रोड पर दर्दनाक हादसा! खड़ी ट्रक में भिड़ा मालवाहक ऑटो, दो की मौत, एक गंभीर

Bihar Road Accident: तेज रफ्तार में आ रही मालवाहक ऑटो ने सड़क किनारे खड़ी ट्रक में पीछे से ज़ोरदार टक्कर मार दी, जिससे ऑटो सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई,...

Bihar Road Accident
रफ्तार का कहर- फोटो : reporter

Bihar Road Accident:  गंगा ब्रिज थाना क्षेत्र के मगुराही इलाके में सोमवार देर रात हाजीपुर-जंदाहा मुख्य मार्ग पर एक भीषण सड़क हादसे ने दो ज़िंदगियों को हमेशा के लिए खामोश कर दिया। तेज रफ्तार में आ रही मालवाहक ऑटो ने सड़क किनारे खड़ी ट्रक में पीछे से ज़ोरदार टक्कर मार दी, जिससे ऑटो सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ऑटो चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।

टक्कर की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के लोग घटना स्थल पर दौड़ पड़े। लोगों ने फौरन डायल 112 पर सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुँची और घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया।घटना की सूचना मिलते ही गंगा ब्रिज थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल भेज दिया।

हालांकि मृतकों की शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस स्थानीय लोगों की मदद से पहचान की कोशिश कर रही है, लेकिन अभी तक कोई ठोस जानकारी नहीं मिल सकी है।स्थानीय लोगों ने हादसे का जिम्मेदार सड़क किनारे खड़ी बड़ी गाड़ियों को ठहराया, जो रात के अंधेरे में बिना संकेतक के खड़ी रहती हैं।

एक स्थानीय युवक ने बताया कि यह कोई पहली घटना नहीं है, रोज रात ऐसी गाड़ियों की वजह से सड़क पर हादसे होते हैं ।पुलिस ने मालवाहक ऑटो को जप्त कर लिया है और अब उसके नंबर के आधार पर मालिक और मृतकों की पहचान करने में जुट गई है।

रिपोर्ट- ऋषभ कुमार