Vaishali Accident:विवाह समारोह से लौट रहे चार लोगों के लिए काल बना ट्रक, सबेरे सबेरे स्विफ्ट डिजायर को मारा टक्कर

Vaishali Accident:वैशाली में ट्रक और स्विफ्ट डिजायर की टक्कर में चार लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई..

Vaishali Accident
चार लोगों के लिए काल बना ट्रक- फोटो : Reporter

Vaishali Accident: वैशाली में आज सुबह बड़ा हादसा हो गया। जहां  अनियंत्रित ट्रक ने तांडव मचा दिया।  वैशाली जिले में जंदाहा-समस्तीपुर मुख्य मार्ग पर एक स्विफ्ट डिजायर और ट्रक की टक्कर में चार व्यक्तियों की तत्काल मौत हो गई। इस दुर्घटना में तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें उपचार हेतु सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

NIHER

जंदाहा समस्तीपुर एन एच महिसौर थाना क्षेत्र अंतर्गत पनसला चौक के निकट अनियंत्रित ट्रक और कार की भीषण टक्कर में कार सवार चार व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि चालक समेत तीन व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना स्थानीय लोगों के द्वारा महिसौर थाना की पुलिस को दी गई। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर सभी को आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया। सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद दीनानाथ कुमार क्रांति कुमार और चालक निखिल कुमार को बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया। मृतक की पहचान बिदुपुर थाना क्षेत्र के पानापुर कुशियारी निवासी क्रांति कुमार की पत्नी बबीता देवी, 8 वर्षीय पुत्री सोनाक्षी कुमारी, गणेश राय की पत्नी आंगनबाड़ी सहायिका मोना देवी के रूप में हुई है। जबकि नवविवाहिता की पहचान नहीं हो सकी। शव को सदर अस्पताल लाकर पोस्टमार्टम की कवायत की जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार दीनानाथ कुमार के शादी के लिए सभी लोग नवगछिया गया था। शादी होने के पश्चात सभी लोग लौट रहा था इसी दौरान हादसे में चार की मौत हो गई जबकि तीन व्यक्ति गंभीर रूप से घायल होगया।

Nsmch

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, सभी पीड़ित एक विवाह समारोह से अपने आवास की ओर लौट रहे थे। यह घटना महिसौर थाना क्षेत्र के पनसला चौक के समीप घटित हुई। घटना की सूचना प्राप्त होते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और संपूर्ण प्रकरण की जांच में संलग्न हो गई है।


रिपोर्ट- ऋषभ कुमार