Bihar Road Accident: बेकाबू ट्रक का कहर, चालक गंभीर घायल, बड़ा हादसा टला
Bihar Road Accident: एक तेज़ रफ़्तार ट्रक बेकाबू होकर सड़क किनारे पलट गया। इस हादसे में सड़क के ठीक बगल में पंचर की दुकान चला रहे एक व्यक्ति बाल-बाल बच गए, जबकि ट्रक का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।
 
                            Bihar Road Accidentहाजीपुर महुआ मुख्य मार्ग के सदर थाना क्षेत्र के सेदुआरी हाई स्कूल के पास तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित ठोकर सड़क किनारे पलट गया। इस घटना में सड़क के बगल में पंचर की दुकान चला रहे एक व्यक्ति बाल बाल बच गए। जबकि घटना में ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है। घटना के बाद आसपास स्थानीय लोग जुट गए।
स्थानीय लोगों द्वारा घटना की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायल ट्रक चालक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां घायल ट्रक चालक का गंभीर स्थिति में इलाज चल रहा है। पुलिस मामले की जांच करने में जुटी है। मिली जानकारी के अनुसार रविवार के सुबह में ट्रक महुआ के तरफ से हाजीपुर की तरफ आ रही थी। ट्रक का रफ्तार अधिक होने के कारण चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया। जिससे ट्रक सड़क किनारे ही पलट गई। घटना में बगल में पंचर की दुकान चला रहे दुकानदार बाल बाल बच गया। वहीं चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना के बबाद जुटेआसपास स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल ट्रक चालक को स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां गंभीर स्थिति में घायल ट्रक चालक का इलाज चल रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को जप्त कर लिया है। पुलिस मामले की जांच करने में जुटी है।
रिपोर्ट- ऋषभ कुमार
 
                 
                 
                 
                 
                 
                                         
                                         
                             
                             
                     
                     
         
                     
                     
                     
                    