सास और मां के साथ गंगा स्नान करने गई विवाहिता की डूबकर हुई मौत, 5 मासूम बच्चों का सहारा छिना
गंगा घाट पर सोमवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ। अपनी माँ और सास के साथ स्नान करने गई पाँच बच्चों की माँ स्वीटी कुमारी की डूबने से मौत हो गई। पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर जाँच में जुटी है।
Vaishali - बिहार के वैशाली जिले से एक अत्यंत हृदयविदारक घटना सामने आई है, जहाँ बिदुपुर थाना क्षेत्र के नवानागर गंगा घाट पर सोमवार की सुबह स्नान के दौरान डूबने से एक महिला की मौत हो गई। यह हादसा सुबह करीब 6 बजे उस वक्त हुआ जब मृतका अपनी माँ और सास के साथ पवित्र स्नान के लिए घाट पर आई थीं।
स्नान के दौरान फिसला पैर, गहरे पानी में समाई स्वीटी
घटना के संबंध में मृतका के पति विश्वजीत कुमार ने बताया कि तीनों महिलाएँ एक साथ गंगा में स्नान करने उतरी थीं। स्नानोपरांत स्वीटी की माँ और सास बाहर निकलकर घाट पर कपड़े बदलने लगीं। इसी बीच स्वीटी जल में अकेली रह गईं और अचानक उनका पैर फिसल गया। संतुलन बिगड़ने के कारण वह नदी के गहरे हिस्से में चली गईं, जहाँ डूबने से उनकी दर्दनाक मौत हो गई। जब काफी देर तक स्वीटी बाहर नहीं आईं, तब परिजनों में हड़कंप मच गया।
दुखद संयोग: माँ की इच्छा ही बन गई मौत का बुलावा
इस हादसे के पीछे एक मर्मस्पर्शी संयोग यह है कि स्वीटी की माँ बीते रविवार को ही अपनी बेटी से मिलने घर आई थीं। सोमवार सुबह गंगा स्नान का कार्यक्रम भी माँ के विशेष आग्रह पर ही बनाया गया था। किसी को इस बात का आभास नहीं था कि माँ-बेटी की यह मुलाकात ऐसी भयावह त्रासदी में बदल जाएगी।
पाँच मासूमों के सिर से उठा माँ का आँचल
मृतका स्वीटी की शादी को 13 साल हुए थे और वह पाँच नाबालिग बच्चों की माँ थीं। इन बच्चों में से कई की उम्र अभी बहुत ही कम है। स्वीटी की आकस्मिक मौत ने न केवल परिवार को तोड़ दिया है, बल्कि उन पाँच मासूम बच्चों के भविष्य और पालन-पोषण पर भी बड़ा संकट खड़ा कर दिया है।
पुलिस और SDRF की कार्रवाई
घटना की सूचना मिलते ही बिदुपुर थाना के SI कौशल कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल मौके पर पहुँचा। शव को गहरे पानी से निकालने के लिए SDRF (एसडीआरएफ) की टीम को बुलाया गया है। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना कर परिजनों के बयान दर्ज किए हैं और मामले की कानूनी छानबीन शुरू कर दी है।