Bihar Crime: बिहार में एक करोड़ की विदेशी शराब पुलिस ने किया जब्त, मौके से दो तस्करों को किया गिरफ्तार
Bihar Crime: पुलिस के तमाम दावों के बावजूद बिहार में शराब की तस्करी कम नहीं हो रही है। सूबे में रोज कहीं न कहीं शराब के खेप पकड़े जा रहे हैं.....

Vaishali:बिहार में पूर्ण शराबबंदी है, इसके बावजूद सूबे में दारु की आवक कम नहीं हो रही है। इसी क्रम में वैशाली जिले में शराब तस्करों के लिए पुलिस ने बड़ा झटका दिया है। हाजीपुर-मुजफ्फरपुर एनएच 22 पर ममता लाइन होटल के पास, भगवानपुर पुलिस ने एक कंटेनर से 7141 लीटर विदेशी शराब बरामद की है।
भगवानपुर थानाध्यक्ष सतेंद्र कुमार सत्यार्थी ने बताया कि गुप्त सूचना मिलने पर कंटेनर को रोका गया। जांच में भारी मात्रा में शराब मिलने के बाद मौके से दो शराब तस्कर, रोहित कुमार और मनीष कुमार को गिरफ्तार किया गया। बरामद शराब की कीमत करीब एक करोड़ रुपए आंकी गई है।
पुलिस ने दोनों आरोपियों के पास से दो मोबाइल फोन, एक ट्रक और जीपीएस भी जब्त किया। आरोपी भगवानपुर क्षेत्र में शराब सप्लाई करने की फिराक में थे।
सदर एसडीपीओ 02 गोपाल मंडल ने बताया कि मध्य निषेध पटना और भगवानपुर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई से यह सफलता मिली। शराब तस्करों के खिलाफ जेल भेजने की प्रक्रिया जारी है।
रिपोर्ट- ऋषभ कुमार