LATEST NEWS

Vaishali Accident: राशन लेकर लौट रही महिला को तेज रफ्तार पिकअप वैन ने कुचला, मौके पर मौत, परिवार में मातम

Vaishali Accident: वैशाली के सुभाइ चौक के पास सड़क पार करते समय एक तेज रफ्तार पिकअप वैन ने एक महिला को टक्कर मार दी। महिला की मौके पर ही मौत हो गई।

Vaishali Accident: राशन लेकर लौट रही महिला को तेज रफ्तार पिकअप वैन ने कुचला, मौके पर मौत, परिवार में मातम
मौत पर मातम- फोटो : Reporter

Vaishali Accident: वैशाली जिले के हाजीपुर-मुजफ्फरपुर राष्ट्रीय राजमार्ग 22 पर सराय थाना क्षेत्र के सुभाइ चौक के पास सड़क पार करते समय एक तेज रफ्तार पिकअप वैन ने एक महिला को टक्कर मार दी। महिला की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई और उन्होंने पिकअप वैन और उसके चालक को पकड़ लिया। उन्होंने सराय थाने की पुलिस को घटना की सूचना दी। 

सूचना मिलते ही सराय थानाध्यक्ष मणि भूषण कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और पिकअप वैन और चालक को थाने ले गए। पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया। मृतक महिला की पहचान सराय थाना क्षेत्र के सोनबरसा गांव निवासी आसमा परवीन के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, महिला सुभाइ चौक राशन का सामान लेने गई थी, तभी सड़क पार करते समय तेज रफ्तार पिकअप वैन ने उसे कुचल दिया।

इस संबंध में सराय थानाध्यक्ष मणि भूषण कुमार ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि सुभाइ चौक के पास एक पिकअप वैन ने एक महिला को टक्कर मार दी है। सूचना मिलते ही वे मौके पर पहुंचे और पिकअप वैन को जब्त कर लिया। चालक को भी हिरासत में ले लिया गया है। महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी। घटना की सूचना महिला के परिजनों को भी दे दी गई है।

रिपोर्ट- ऋषभ कुमार

Editor's Picks