Bihar politics - जनता ने 5 साल के काम का माँगा हिसाब तो विधायक बोले... जाओ वोट नहीं देना, मुझे इलेक्शन की फ़िक्र नहीं

Bihar politics - लोगों की समस्या दूूर करने पहुंचे बीजेपी विधायक से जब लोगों ने पूछा कि क्या काम किया तो वह नाराज हो गए, कहा कि मुझे वोट मत देना

Bihar politics - जनता ने 5 साल के काम का माँगा हिसाब तो विधा

Vaishali - बिहार में चुनाव नजदीक है  और जनता अपने नेताओ से हिसाब लेने को तैयार बैठी दिख है, ऐसे में काम नहीं करने वाले नेताओ की फजीहत की तस्वीर भी सामने आने लगी है। बिहार में भाजपा के एक विधायक जी को एक ऐसी ही फजीहत का सामना करना पड़ा जब जनता ने अपने विधायक जी को बैठा कर 5 साल के काम काज और क्षेत्र में विकास का हिसाब लेना शुरू किया   .... जनता के सवालों और काम के हिसाब मांगे जाने से विधायक जी कुछ इस कदर परेशान हुए की बिदक कर कहने लगे - जाओ वोट नहीं देना  , मुझे इलेक्शन की फ़िक्र नहीं   ...... 

फजीहत और हैरानी की ये तस्वीर सामने आई है वैशाली के लालगंज से   .... लालगंज से संजय कुमार सिंह   , BJP से विधायक है   ... पिछले 5 सालो से विधायक जी ने विधायकी के रुतबे का आनंद लिया   .. लेकिन चुनाव नजदीक आते ही जब लोगो ने विधायक को घेरा  , और इलाके में काम काज का हिसाब पूछना शुरू किया तो विधायक जी दौड़ते भागते दिखे  .... 

वायरल तस्वीर लालगंज विधानसभा के वसंता जहानाबाद की है   ... तस्वीर बीते 27 अगस्त की है जब इलाके के लोगो ने क्षेत्र में रोड नहीं तो VOTE नहीं का एलान कर दिया और बैनर पोस्टर टांग विरोध जताना शुरू कर दिया   ..

जनता के विरोध की खबर मिली तो विधायक संजय सिंह लोगो को मनाने पहुंचे   ....  लेकिन जनता हिसाब किताब में मूड में थी   .... लोगो ने विधायक जी को कुर्सी दी   ... सामने बिठाया और पंचायत वाले अंदाज में विधायक जी से इलाके में हुए काम काज और विकास के दावों का हिसाब लेना शुरू कर दिया   .... 

स्थानीय लोगो ने इलाके में लम्बे समय से बदहाल सड़क के हाल पर नाराजगी जाहिर की और विधायक जी को वोट नहीं देने की बात कह हड़काना शुरू कर दिया । लेकिन हालात तब उलट पुलट होता दिखा जब विधायक जी उलटे जनता को हो धमकाने लगे और लोगो को वोट का गणित समझाते हुए कहने लगे कि तुम्हारे VOTE देने न देने से मुझे फर्क नहीं पड़ता  ....  

अपनी ही जनता के बीच फंसे विधायक संजय सिंह ने पहले तो बहाना बनाया की उन्हें सड़क और इस इलाके के हाल की जानकारी नहीं थी   .... लेकिन एक जनता ने जब उलट कर पूछ लिया की आप तो कई बार इस इलाके में आते रहे है फिर आपको ये टूटी सड़क क्यों नहीं दिखी   .... खुद को फंसते देख और हालात और गुस्से से भरे लोगो के बिच से निकलने के लिए  विधायक जी ने अचानक पलटी मारी और उलटे लोगो पर भड़क गए   .... और VOTE नहीं देने की बात कह निकलते दिखे   .... 

हाल के दिनों में जनता के सवालों और 5 साल के काम काज के सवालों से घिरते नेताओ विधायकों की कई तस्वीर सामने आ रही है  , समस्तीपुर में JDU के कद्दावर नेता अशोक चौधरी के भरे मंच से जनता को धमकाने की तस्वीर हो या मंत्री श्रवण कुमार को लोगो द्वारा खदेड़ने का मामला हो   ... तमाम तस्वीर बताती है कि इस चुनावी साल में जनता अब अपने नेताओ से हिसाब मांगने के मूड में है   .... ऐसे में विधायकी की ठसक में रहने वाले और इलाके के विकास को अनदेखा करने वाले नेताओ को जनता के गुस्से का सामना करना पर रहा है 

लेकिन बड़ी चिंता इस बात की है की   ... वोटरों को धमकाने वाली ऐसी तस्वीरें   .... लोकतंत्र के मूल भावनाओ और वोटरों के मूल  अधिकारों को ठेस पहुंचाती है   ....  

वैशाली से रिषभ कुमार की रिपोर्ट