अवैध हथियार के साथ युवक गिरफ्तार, बड़ी वारदात की थी तैयारी, दो युवक गिरफ्तार

अवैध हथियार के साथ युवक  गिरफ्तार, बड़ी वारदात की थी तैयारी,

Vaishali -  वैशाली जिले के चाँदपुरा थाना क्षेत्र में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक युवक को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। शुक्रवार को महनार एसडीपीओ प्रवीण कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले की जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि 19 नवंबर को माधोपुर गजपट्टी गांव में दो लड़कों के बीच हुई मारपीट के विवाद को लेकर अगले दिन यानी 20 नवंबर को अंकित कुमार और अमन कुमार द्वारा देसरी गांव निवासी मोहम्मद मुर्तुजा के पुत्र शाहिद रज़ा को बुलाया गया था। आरोप है कि विवाद को आगे बढ़ाते हुए शाहिद रज़ा की पिस्टल के साथ मारपीट करने की योजना थी। इसी दौरान चाँदपुरा थाना पुलिस को इसकी सूचना मिली। 

पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मौके पर पहुँचकर कार्रवाई की और आरोपी शाहिद रज़ा को दबोच लिया, जिससे एक बड़ी घटना टल गई। जांच के दौरान उसके पास से एक पिस्टल और जिंदा गोली बरामद की गई। 

एसडीपीओ प्रवीण कुमार ने बताया कि इस मामले में शामिल दो अन्य आरोपी—अंकित कुमार और अमन कुमार—फरार हैं। दोनों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।