BUDGET 2025 : बिहार में इस वर्ष अक्टूबर-नवंबर में विधानसभा चुनाव होने की संभावना है. ऐसे में मोदी सरकार की ओर से शनिवार को संसद में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए गए बजट में बिहार को लेकर कई प्रकार की घोषणा हुई. इसमें फूड प्रोसेसिंग के क्षेत्र में एक खास घोषणा की गई जो बिहार में खाद्य प्रसंस्करण को बढ़ावा देने में अहम योगदान दे सकता है.
सीतारमण ने बजट में बिहार के लिए नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फूड टेक्नोलॉजी, एंटरप्रेन्योरशिप एंड मैनेजमेंट की स्थापना करने का ऐलान किया। इससे इलाके में फूड प्रोसेसिंग को बढ़ावा मिलने की बात कही गई है.साथ ही उन्होंने बिहार में मखाना बोर्ड स्थापित करने की घोषणा की. उन्होंने कहा, बिहार के मखाने की उत्पादन को लेकर केंद्र सरकार मखाना बोर्ड बनाएगी. बिहार में मखाना बोर्ड बनाया जाएगा. इनको FPO के तहद रखा जाएगा. जिस से मखाना की खेती में लगे लोगों को फायदा होगा और लोगों को इसकी ट्रेनिंग भी दी जाएगी. इस से सीधा फायदा बिहार के उन किसानो को होगा जो मखाने की खेती करते है.
ग्रीनफील्ड हवाई अड्डों की सुविधा
वित्त मंत्री ने कहा कि राज्य की भविष्य की जरूरतों को पूरा करने के लिए बिहार में ग्रीनफील्ड हवाई अड्डों की सुविधा प्रदान की जाएगी. ये पटना हवाई अड्डे की क्षमता के विस्तार के अतिरिक्त होंगे. मिथिलांचल में पश्चिमी लागत नहर परियोजना भी इसमें शामिल है. उन्होंने कहा कि आईआईटी की कैपेसिटी बढ़ी है. 5 आईआईटी में एडिशनल इंफ्रास्ट्रक्चर बनाया जाएगा. साथ ही IIT पटना का विस्तार किया जाएगा.
बिहार की साड़ी
बिहार फोकस की झलक वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की साड़ी में भी दिखा. उन्होंने बजट पेश करने के लिए बिहार की प्रसिद्ध मधुबनी कला वाई साड़ी को चुना.पद्मश्री दुलारी देवी ने निर्मला को यह साड़ी गिफ्ट दी थी. उसे ही पहनकर उन्होंने आज का बजट पेश किया. इसमें साड़ी के बोर्डर पर मछली बना था. साथ ही सुनहले रंग के बॉर्डर और लाल रंग के ब्लाउज में यह साड़ी उन पर काफी आकर्षक लग रही थी.
'विकसित भारत' बनाने की पहल
वित्त मंत्री ने कहा कि हमारा ये बजट गरीब, युवा, अन्नदाता किसान, महिलाओं के साथ ही स्वास्थ्य, मैन्यूफैक्चरिंग, मेक इन इंडिया, रोजगार, इनोवेशंस को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है. उन्होंने कहा कि सरकार का पूरा ध्यान देश का 'विकसित भारत' बनाने पर है और हम आर्थिक विकास की राह पकड़े हुए हैं.