बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

Patna news: राजधानी का बदनाम बिल्डर...'घर लक्ष्मी बिल्डकॉन'! RERA ने एक दिन में ही 9 केसों में जारी किया आदेश, संंबंधित प्रोजेक्ट के बैंक खाते से राशि निकासी पर मनाही

Patna news: राजधानी का बदनाम बिल्डर...'घर लक्ष्मी बिल्डकॉन'! RERA ने एक दिन में ही 9 केसों में जारी किया आदेश, संंबंधित प्रोजेक्ट के बैंक खाते से राशि निकासी पर मनाही

PATNA NEWS:  राजधानी पटना का घर लक्ष्मी बिल्डकॉन ग्राहकों के साथ धोखा कर रहा. इस कंपनी के खिलाफ दर्जनों मामले रेरा में चल रहे हैं. यह कंपनी फ्लैट बुकिंग के नाम पर ग्राहकों से पैसे लिए, लेकिन आज तक फ्लैट तैयार कर ग्राहकों को हैंडओवर नहीं किया. अब घर लक्ष्मी बिल्डकॉन ने प्रोजेक्ट निर्माण के नाम पर जो राशि ली थी, उसमें भी गड़बड़ी कर रहा है. रेरा बिहार ने 18 सितंबर को आदेश पारित किया है, जिसमें Ghar Laxmi Buildcon कंपनी द्वारा Project: Income Tax Residency “Block – A” के निर्माण को लेकर बैंक में रखी राशि बिल्डर को रिलीज नहीं करने का आदेश दिया है. रेरा चेयरमैन विवेक कुमार सिंह और सदस्य एसडी झा का यह आदेश है. 

रेरा बेंच ने Ghar Laxmi Buildcon कंपनी द्वारा Project: Income Tax Residency “Block – A” को लेकर 18 सितंबर को आदेश पारित किया है. इस दिन 9 केसों में एक साथ आदेश पारित किया गया है. नौ में छह केस ऑर्डर में कहा गया है कि प्राधिकरण का यह भी मानना है कि ए.ओ.ए. ने इसके बारे में बताया है कि प्रमोटर द्वारा निधि का दुरुपयोग/गबन किया जा रहा है. ए ओ.ए गबन करने पर वैधानिक प्रावधानों के अनुसार उचित कार्रवाई करने के लिए स्वतंत्र है. बेंच ने प्राधिकरण पंजीकरण विंग, रेरा को भी निर्देश दिया कि बिहार इंडसलैंड बैंक, बोरिंग रोड शाखा पटना को एक पत्र जारी करे,जिसमें संबंधित परियोजना खाते से कोई धनराशि जारी नहीं किया जाय. रेरा ने घर लक्ष्मी बिल्डकॉन के प्रोजेक्ट को लेकर 18 सितंबर को एक साथ 9 ऑर्डर जारी किए हैं. 6 मामलों में आदेश दिया गया है कि कंपनी के इस प्रोजेक्ट के लिए जो बैंक अकाउंट है, उससे पैसा रिलीज नहीं किया जाय.  वहीं अन्य मामलों में ग्राहकों को फ्लैट हैंड ओवर करने का निर्देश कंपनी के निदेशक राहुल कुमार को दिया गया है. 

 



Editor's Picks