India inflation rate: नया साल 2025 देश की आम जनता के लिए खुशियों का पैगाम लेकर आया है। पहले सरकार ने बजट में आम आदमी को राहत देते हुए 12 लाख तक की इनकम को टैक्स फ्री कर दिया। इसके बाद, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने भी रेपो रेट में 25 बेसिस प्वाइंट की कटौती की, जिससे यह 6.5% से घटकर 6.25% हो गई। अब महंगाई में आई गिरावट ने भी लोगों को खुश कर दिया है।
खुदरा महंगाई में भारी गिरावट
जनवरी 2025 में खुदरा महंगाई दर पांच महीने के निचले स्तर पर पहुंच गई है। रिटेल महंगाई दर घटकर 4.31% हो गई, जो दिसंबर 2024 में 5.22% थी। इस गिरावट से लोगों को राहत मिलने की उम्मीद है, खासकर खाद्य और सब्जियों की कीमतों में।
महंगाई दर में गिरावट के आंकड़े
बुधवार को जारी सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (CPI) पर आधारित महंगाई दर दिसंबर में 5.22% से घटकर जनवरी में 4.31% हो गई है। पिछले साल जनवरी 2024 में यह 5.1% थी। खाद्य महंगाई भी दिसंबर 2024 में 8.39% से घटकर इस साल जनवरी में 6.02% रह गई है।
फरवरी में भी रह सकती है कीमतों में नरमी
जनवरी में फूड और बेवरेजेस की महंगाई दर घटकर 5.68% हो गई है, जो पिछले महीने 7.69% थी। सब्जियों के दाम में सबसे बड़ी गिरावट दर्ज की गई है, दिसंबर में सब्जियों की महंगाई दर 26.56% से घटकर जनवरी में 11.35% हो गई है। उम्मीद जताई जा रही है कि फरवरी में भी यह गिरावट जारी रहेगी।
आने वाले महीनों के लिए उम्मीदें
ICRA और इंडिया रेटिंग्स एंड रिसर्च के अनुसार, फरवरी और मार्च 2025 में CPI महंगाई दर 3.9% से 4% के दायरे में रह सकती है। इस गिरावट से महंगाई से परेशान लोगों को राहत मिलने की संभावना है।