Gautam Adani Net Worth: शेयर बाजार में उछाल से अडानी की दौलत में एक दिन में 5.74 अरब डॉलर का इजाफा, टॉप 20 अमीरों में वापसी
Gautam Adani Net Worth: सेंसेक्स और निफ्टी में तेज़ी से गौतम अडानी की संपत्ति में $5.74 अरब का इजाफा, टॉप 20 अमीरों में वापसी; मुकेश अंबानी को भी $1.40 अरब का लाभ।

Gautam Adani Net Worth: लगातार छह हफ्तों से जारी गिरावट के बाद 8 अगस्त को शेयर बाजार में जोरदार उछाल देखने को मिला। सेंसेक्स 746.29 अंकों की तेजी के साथ 80,604.08 पर बंद हुआ। इसके अलावा निफ्टी 221.75 अंकों की बढ़त के साथ 24,585.05 पर क्लोज हुआ।इस तेजी का सीधा फायदा कई भारतीय अरबपतियों को हुआ, जिनमें सबसे बड़ा नाम गौतम अडानी का रहा।
गौतम अडानी की नेटवर्थ में बंपर उछाल
गौतम अडानी के नेटवर्थ में एक दिन में $5.74 अरब (लगभग ₹50,301 करोड़) की बढ़ोतरी हुई, जिसे उनका कुल नेटवर्थ$79.7 अरब हो गया। इसके साथ ही ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के टॉप 20 में वापसी हो गई।इस उछाल के साथ अडानी दुनिया के अरबपतियों की सूची में एक बार फिर मजबूत वापसी कर चुके हैं।
मुकेश अंबानी लिस्ट में 18वें नंबर पर काबिज है। मुकेश अंबानी की एक दिन में $1.40 अरब की कमाई हुई।उनका कुल नेटवर्थ $99.5 अरब है।मुकेश अंबानी अभी भी अडानी से अधिक नेटवर्थ रखते हैं, लेकिन इस दिन की कमाई में अडानी उनसे आगे रहे।
दुनिया के टॉप 3 अरबपति
एलन मस्क – $6.69 अरब की बढ़ोतरी के साथ पहले स्थान पर
लैरी एलिसन – $3.30 अरब की बढ़ोतरी, कुल नेटवर्थ $305 अरब
मार्क जुकरबर्ग – कुल नेटवर्थ $269 अरब, लेकिन $1.15 अरब का नुकसान
लिस्ट में शामिल अन्य भारतीय अरबपति
शिव नादर: $35.3 अरब – 56वां स्थान
शापूर मिस्त्री: $32.3 अरब – 64वां स्थान
सावित्री जिंदल: $31.5 अरब – 65वां स्थान
इसके अलावा: सुनील मित्तल, अजीम प्रेमजी, लक्ष्मी मित्तल, दिलीप सांघ्वी, कुमार बिड़ला, राधाकिशन दमानी जैसे कई और भारतीय भी शामिल हैं।