जानिए कौन थे हबीब अहमद, जिन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति के हेयर स्टाइल को बनाया आइकॉनिक, लार्ड माउंटबेटन से परिवार का खास रहा रिश्ता

Desk N4N - देश के मशहूर हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब के पिता हबीब अहमद का बीती रात 84 साल की उम्र में निधन हो गया है। आज की युवा पीढ़ी में जितने लोकप्रिय जावेद हबीब हैं, उनके पिता हबीब अहमद भी अपने समय के दिग्गज हेयर स्टाइलिस्ट रहे।
यूपी के जलालाबाद कस्बे में 1940 में जन्मे हबीब अहमद अपने काम में कितने बड़े माहिर थे, यह इससे ही समझा जा सकता है कि देश की दो बड़ी हस्ती पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और मिसाइल मैन के नाम से प्रसिद्ध पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दूल कलाम का हेयर स्टाइल उन्होंने तैयार किया था। आगे चलकर यह स्टाइल इन दोनों हस्तियों की पहचान बन गया।
हबीब अहमद के पिता लार्ड माउंटबेटन और जवाहर लाल नेहरू के निजी बार्बर
हबीब अहमद के पिता, नज़ीर अहमद, भारत के अंतिम वायसराय लॉर्ड माउंटबेटन के निजी नाई (Personal Barber) थे। नज़ीर अहमद ने लॉर्ड माउंटबेटन को उस समय अपनी सेवाएं दी थीं जब माउंटबेटन भारत में सत्ता हस्तांतरण और देश के विभाजन की प्रक्रिया का निरीक्षण कर रहे थे।
इसके बाद हबीब अहमद के पिता नजीर अहमद देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू और पहले राष्ट्रपति डा. राजेंद्र प्रसाद के निजी हेयर स्टाइलिस्ट रहे।