India GST tax collection: फरवरी 2025 में भारत की अर्थव्यवस्था ने एक बार फिर से अपनी मजबूत स्थिति दिखाई है। ग्रॉस GST कलेक्शन में 9.1% की वृद्धि दर्ज की गई है, जो 1.84 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गई है। इससे पहले जनवरी में यह 1.96 लाख करोड़ रुपये था।
लगातार 12 महीने से 1.7 लाख करोड़ रुपये से अधिक GST कलेक्शन
फरवरी लगातार 12वां महीना है जब GST कलेक्शन 1.7 लाख करोड़ रुपये से अधिक रहा। इस महीने कुल 20,889 करोड़ रुपये का रिफंड जारी किया गया, जो पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 17.3% ज्यादा था। रिफंड घटाने के बाद नेट GST कलेक्शन 1.63 लाख करोड़ रुपये रहा।
GST कलेक्शन में बढ़ोतरी के संकेत
जनवरी 2025 से GST कलेक्शन में तेजी देखी गई है। जहां पहले चार महीने तक यह सिंगल डिजिट में रहा था, वहीं जनवरी में यह नौ महीने के उच्च स्तर 12.3% पर पहुंच गया था। तीसरी तिमाही में भारत की विकास दर 5.6% से बढ़कर 6.2% हो गई, जो आर्थिक विशेषज्ञों के अनुमानों से भी बेहतर रही।
चौथी तिमाही में भारत का लक्ष्य
भारत की अर्थव्यवस्था को 6.5% की विकास दर का लक्ष्य हासिल करने के लिए चौथी तिमाही में 7.6% की दर से ग्रोथ की जरूरत है। मुख्य आर्थिक सलाहकार वी.अनंत नागेश्वरन ने कहा कि महाकुंभ जैसे बड़े आयोजनों और सरकारी खर्च के चलते चौथी तिमाही में अर्थव्यवस्था को गति मिलने की उम्मीद है।
GST क्या है?
GST (Goods and Services Tax) सरकार द्वारा लागू किया गया एक अप्रत्यक्ष कर है, जिसे वस्तुओं और सेवाओं पर लगाया जाता है। जब भी हम कोई सामान खरीदते हैं या सेवा लेते हैं, तो इसके साथ जीएसटी का भी भुगतान करते हैं, जिसे विक्रेता सरकार को जमा करता है।