LATEST NEWS

BIHAR BUSINESS - इस दवा से नहीं जाएगा दर्द, भारी मात्रा में नकली विक्स वेपोरब और आयोडक्स बनाने का बॉक्स स्टीकर व कच्चा माल बरामद

BIHAR BUSINESS - लोगों के दर्द से छुटकारा पानेवाली दवाओं के नाम पर बाजार में नकली सामान बेचा जा रहा है। रविवार को पुलिस ने एक घर में छापेमारी कर भारी मात्रा में नकली आयोडेक्स और विक्स वेपोरब बनाने का सामान जब्त किया है।

BIHAR BUSINESS - इस दवा से नहीं जाएगा दर्द, भारी मात्रा में नकली विक्स वेपोरब और आयोडक्स बनाने का बॉक्स स्टीकर व कच्चा माल बरामद

BANKA -  बांका के अमरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत  इंग्लिश मोड़ चौक के  समीप एक घर से भारी मात्रा मेंP&G कंपनी  के डुप्लीकेट विक्स वेपोरब, आयोडेक्स बनाने का कच्चा माल बॉक्स तथा स्टीकर जब्त किया गया। मौके से गृह स्वामी  पप्पू मंडल को  हिरासत में लिया गया है और पूछताछ की जा रही है। 

जानकारी  देते हुए  कंपनी के जांच अधिकारी मनोहर झा ने रविवार की संध्या करीब 5:00 बजे बताया कि गुप्त सूचना पर की गई छापेमारी के दौरान इंग्लिश मोड़ में पप्पू मंडल के घर से विक्स वेपोरब 730 बॉक्स जिसमें प्रत्येक बॉक्स में 12 पीस पैकिंग की गई थी। वहीं विक्स वेपोरब डीब्बी 20210 पीस, स्टिकर 1720 पीस, कच्चा माल लगभग 15 किलो बरामद किया गया। 

फिलहाल, गिरफ्तार व्यक्ति से पूछताछ  की जा रही है तथा प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया की जा रही है। इतना ही नहीं सूचना मिली है कि अमरपुर प्रखंड क्षेत्र में नकली काजू, नकली धारा कंपनी, की कच्चा घानी सरसों तेल की भी पैकिंग की जाती है।

बांका से चंद्रशेखर कुमार की रिपोर्ट


Editor's Picks