LPG Rate: LPG सिलेंडर हुआ सस्ता, सरकार ने महीने के पहले दिन दी बड़ी खुशखबरी, जानिए पटना सहित इन शहरों की नई कीमत...
LPG Rate:

LPG Rate: आज महीने का पहला दिन है। महीने के पहले दिन कई नियमों में बदलाव होता है तो वहीं कई सामानों को दामों में कटौती या फिर बढ़ोतरी होती है। आज अगस्त महीने का पहला दिन है और पहले दिन ही सरकार ने आम लोगों और कारोबारियों को बड़ी राहत दे दी है। सरकार ने एलपीजी के दामों में भारी कटौती की है। रक्षाबंधन के पहले यह सरकार का यह कदम सराहनीय है।
LPG सिलेंडर हुआ सस्ता
बता दें कि, देशभर में कमर्शियल LPG सिलेंडर की कीमतों में 33.50 रुपये की कटौती की गई है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों द्वारा जारी नई दरें 1 अगस्त 2025 से लागू हो गई हैं। हालांकि घरेलू LPG सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
इन शहरों में नई कीमत
दिल्ली: 19 किलो के कमर्शियल सिलेंडर की नई कीमत अब 1,631.50 रुपये है (पहले 1,665 रुपये)
कोलकाता: 1 अगस्त से नई कीमत 1,734 रुपये, जो जुलाई में 1,769 रुपये थी
मुंबई: कीमत घटकर 1,582.50 रुपये हो गई है (पहले 1,616.50 रुपये)
चेन्नई: अब 1,789 रुपये में मिल रहा है (जुलाई में 1,823.50 रुपये)
पटना : अब 1881 रुपये में मिल रहा है (जुलाई में ₹1,914.00 रुपये)
इस कटौती का सीधा फायदा होटल, रेस्टोरेंट, केटरिंग यूनिट और फूड इंडस्ट्री से जुड़े व्यवसायों को मिलेगा, जो कमर्शियल सिलेंडर का उपयोग करते हैं।
घरेलू LPG सिलेंडर की कीमतें जस की तस
सरकार ने घरेलू 14.2 किलो वाले LPG सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है। ये दरें 8 अप्रैल 2025 से स्थिर बनी हुई हैं। फिलहाल प्रमुख शहरों में घरेलू सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। ृ
LPG सिलेंडर की कीमतें
दिल्ली: ₹853
मुंबई: ₹852.50
लखनऊ: ₹890.50
पटना: ₹942.50
हैदराबाद: ₹905
इंदौर: ₹881
गाजियाबाद: ₹850.50
इनको मिल रही सब्सिडी
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (PMUY) के तहत करीब 10 करोड़ लाभार्थियों को हर सिलेंडर पर ₹300 की सब्सिडी दी जा रही है। यह राशि सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में ट्रांसफर की जाती है।ृ