Railway Ticket New Rule: 1 अक्टूबर से बदल जाएंगे टिकट बुकिंग के नियम, जान लें ये जरूरी सूचना, दलालों की दलाली पर चलेगी गिलोटिन
Railway Ticket New Rule: भारतीय रेल ने आम यात्रियों को राहत और दलालों को झटका देने वाला नया नियम लागू करने का ऐलान किया है।

Railway Ticket New Rule: भारतीय रेल ने आम यात्रियों को राहत और दलालों को झटका देने वाला नया नियम लागू करने का ऐलान किया है। 1 अक्टूबर 2025 से सामान्य यानी नॉन-तत्काल टिकट बुकिंग के पहले 15 मिनट सिर्फ़ आधार-वेरीफ़ाइड यात्रियों के लिए रिज़र्व रहेंगे।
अब तक टिकटों की बुकिंग की होड़ में एजेंट और दलाल भारी संख्या में टिकट खींच लेते थे, लेकिन नए प्रावधान के बाद बुकिंग खुलने के शुरुआती पंद्रह मिनट तक कोई भी एजेंट या दलाल टिकट नहीं निकाल सकेगा। इस अवधि में सिर्फ वही यात्री टिकट बुक कर सकेंगे जिनका आधार नंबर IRCTC से लिंक और वेरीफ़ाई होगा।
रेलवे बोर्ड ने सोमवार को इसका आदेश जारी करते हुए साफ़ किया कि यह कदम टिकट दलाली पर नकेल कसने और आम उपयोगकर्ताओं को न्यायपूर्ण मौका देने के लिए उठाया गया है। इससे पहले यही सुविधा तत्काल टिकट बुकिंग वालों के लिए थी, लेकिन अब इसे सामान्य यात्रियों तक भी बढ़ा दिया गया है।
नियम के तहत—
सिर्फ IRCTC वेबसाइट और मोबाइल ऐप पर आधार-प्रमाणित यूज़र्स को पहले 15 मिनट की प्राथमिकता मिलेगी।
पीआरएस काउंटरों से टिकट बुकिंग के नियम में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
1 जुलाई 2025 से तत्काल टिकट बुकिंग में आधार कार्ड पहले ही अनिवार्य कर दिया गया था।
रेलवे सूत्रों के मुताबिक, यह सिस्टम न सिर्फ़ टिकट माफ़ियाओं के नेटवर्क को तोड़ेगा, बल्कि आम लोगों को भी बिना परेशान हुए कन्फ़र्म टिकट पाने का बेहतर अवसर देगा। साथ ही, डिजिटल बुकिंग और आधार वेरीफ़िकेशन के चलते फर्जी पहचान पर टिकट निकालने की गुंजाइश भी खत्म होगी।
विशेषज्ञ मानते हैं कि इस फ़ैसले से टिकट की क़िल्लत के समय दलालों की काली कमाई पर रोक लगेगी और हज़ारों यात्री हर रोज़ राहत महसूस करेंगे।