Business News - स्विगी से खाना मंगाना हुआ महंगा, कंपनी ने बढ़ा दी अपनी प्लेटफॉर्म फीस, अब देने होंगे इतने रुपए
Business News - नलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म में शामिल स्विगी से खाना ऑर्डर करना अब थोड़ा महंगा हो गया है। अब खाना मंगाने के लिए ज्यादा पैसे चुकाने होंगे।

N4N Desk – देश की प्रमुख ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म में शामिल स्विगी से खाना ऑर्डर करना अब थोड़ा महंगा हो गया है। कंपनी ने अपनी प्लेटफॉर्म फीस में 2 रुपये की बढ़ोतरी करने का फैसला लिया है। इस फैसले के बाद जहां हर ऑर्डर पर पहले 12 रुपए देने पड़ते थे। वहीं अब 14 रुपए देने होंगें। यह बढ़ोतरी लगभग 17% है।
फेस्टिव सीजन का फायदा उठाने की प्लानिंग
स्विगी ने यह कदम फेस्टिव सीजन में बढ़ते ऑर्डरों के बीच उठाया है, ताकि वह प्रति ऑर्डर अपना मुनाफा बढ़ा सके और अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत कर सके। यह भी कहा जा रहा है कि इस फीस को बढ़ाने का मकसद क्विक कॉमर्स और फूड डिलीवरी सेगमेंट में अपनी पकड़ को और मजबूत करना है।
ढाई साल में 2 रुपए से 14 रुपए
स्विगी ने अप्रैल 2023 में सबसे पहले 2 रुपये की प्लेटफॉर्म फीस लेना शुरू किया था, जिसे कंपनी ने धीरे-धीरे बढ़ाया है। इससे कंपनी की ऑर्डर संख्या पर कोई असर नहीं पड़ा, जिससे वह इस फीस को बढ़ाने में और हिम्मत दिखा रही है। यह बढ़ोतरी ग्राहकों के लिए भले ही छोटी हो, लेकिन स्विगी के लिए एक बड़ा बदलाव है।
हर दिन 20 लाख से ज्यादा ऑर्डर की डिलीवरी
स्विगी हर दिन 20 लाख से ज्यादा ऑर्डर डिलीवर करती है। इस हिसाब से, 14 रुपये की प्लेटफॉर्म फीस से कंपनी को हर दिन 2.8 करोड़ रुपये, तिमाही में 8.4 करोड़ रुपये और सालाना 33.6 करोड़ रुपये की अतिरिक्त कमाई होगी।
मौजूदा वित्तीय वर्ष में 96 परसेंट का घाटा
स्विगी ने यह कदम ऐसे समय में उठाया है, जब कंपनी का नुकसान बढ़ा है। वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में स्विगी का शुद्ध घाटा 96% बढ़कर 1,197 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल 611 करोड़ रुपये था। यह नुकसान मुख्य रूप से क्विक कॉमर्स यूनिट 'इंस्टामार्ट' में बढ़ते निवेश की वजह से हुआ है।
हालांकि, कंपनी के रेवेन्यू में 54% की बढ़ोतरी हुई है, जो 3,222 करोड़ रुपये से बढ़कर 4,961 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं, स्विगी की प्रतिद्वंद्वी कंपनी जोमैटो ने इसी तिमाही में 25 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया, जबकि उसकी आय 70.4% बढ़कर 7,167 करोड़ रुपये हो गई।