Tatkal Ticket:बदल गया तत्काल टिकट का नियम, रेलवे ने ब्लैक मार्केटिंग पर कसा शिकंजा, अब ये काम किए बिना टिकट नहीं होंगे बुक

Tatkal Ticket: भारतीय रेलवे ने तत्काल टिकट बुकिंग को लेकर एक बड़ा और ऐतिहासिक बदलाव लागू कर दिया है...

Tatkal Ticket
बदल गया तत्काल टिकट का नियम- फोटो : social Media

Tatkal Ticket: 15 जुलाई 2025 से भारतीय रेलवे ने तत्काल टिकट बुकिंग को लेकर एक बड़ा और ऐतिहासिक बदलाव लागू कर दिया है, जिसका सीधा असर अब एजेंट लॉबी और टिकट माफिया पर पड़ने वाला है। अब कोई भी यात्री तभी तत्काल टिकट बुक कर पाएगा, जब उसका IRCTC अकाउंट आधार से लिंक हो और बुकिंग के समय आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर आया OTP दर्ज किया जाए।

अब तत्काल टिकट बुकिंग में ‘फर्जीवाड़े’ की कोई गुंजाइश नहीं!रेलवे के मुताबिक इस नई प्रक्रिया का उद्देश्य ब्लैक मार्केटिंग पर सख्त रोक, बॉट्स और स्क्रिप्ट के ज़रिए टिकट बुकिंग बंद करना,सिर्फ वास्तविक यात्रियों को प्राथमिकता देना है। 

एजेंटों पर सख्ती: आधा घंटा बैन पीरियड

अब कोई भी रेलवे एजेंट तत्काल बुकिंग शुरू होने के 30 मिनट तक टिकट बुक नहीं कर पाएगा।

AC क्लास की तत्काल बुकिंग: सुबह 10:00 से 10:30 तक एजेंट बैन

स्लीपर क्लास की बुकिंग: सुबह 11:00 से 11:30 तक रोक

इससे आम यात्रियों को अब ज्यादा मौका मिलेगा, बिना एजेंट के टिकट बुक करने का।

यात्री क्या करें?

IRCTC अकाउंट को तुरंत आधार से लिंक करें:

IRCTC वेबसाइट/ऐप पर लॉगिन करें

“My Profile” सेक्शन में जाकर आधार अपडेट करें

OTP से वेरिफिकेशन करें और सेव करें

रेलवे सूत्रों के अनुसार फेस वेरिफिकेशन से टिकट बुकिंग की योजना पर काम चल रहा है। यही नहीं अब एजेंट्स की रियल टाइम मॉनिटरिंग होगी और IRCTC वेबसाइट/एप में एडवांस सिक्योरिटी फीचर्स जोड़े जा रहे हैं,जल्द ही बुकिंग हेल्पलाइन बॉट लॉन्च होगा

रेलवे ने अब तत्काल टिकट पर 'सुनियोजित दलाली' की दुकानें बंद करने की ठान ली है। OTP आधारित आधार वेरिफिकेशन के साथ यह व्यवस्था देश की पहली सरकारी सेवा बन गई है जो इस तकनीक को टिकटिंग सिस्टम में लागू कर रही है।अब रेलवे टिकट वही लेगा, जो सही यात्री होगा  ना बॉट, ना बिचौलिया!