Bihar Jobs: आचार संहिता के खत्म होते हीं बिहार बंपर सरकारी नौकरी, बिहार पुलिस और अन्य विभागों में 25,847 पदों पर भर्ती, सबसे ज्यादा पुलिस विभाग में होगी भर्ती
Bihar Jobs: चुनाव की हलचल थमते ही बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग और केंद्रीय चयन पर्षद ने लंबित भर्ती प्रक्रियाओं को रफ़्तार देना शुरू कर दिया है।
Bihar Jobs: चुनाव की हलचल थमते ही बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग और केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) ने लंबित भर्ती प्रक्रियाओं को रफ़्तार देना शुरू कर दिया है। तक़रीबन 25,847 पदों पर नियुक्ति की बहाली, जो कई महीनों से चुनावी कारणों से अटकी हुई थी, अब अंतिम चरणों में पहुँच रही है। इन पदों से जुड़ी छह बड़ी परीक्षाएँ विभिन्न चरणों में प्रक्रियाधीन हैं, जिनमें सबसे ज़्यादा चर्चा बिहार पुलिस के 19,838 सिपाही पदों की भर्ती को लेकर है।
सिपाही भर्ती: सबसे बड़ा कैंपेन
मार्च 2025 में बिहार पुलिस के लिए सिपाही के 19,838 पदों की रिक्तियाँ प्रकाशित की गई थीं। इन पदों पर अविश्वसनीय प्रतिक्रिया मिली—क़रीब 16.73 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया। छह चरणों में जुलाई-अगस्त के दौरान हुई लिखित परीक्षा में 13.30 लाख अभ्यर्थियों ने शिरकत की। लिखित परीक्षा के नतीजों के आधार पर 99,690 उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) के लिए चुना गया है।
केंद्रीय चयन पर्षद के अनुसार PET दिसंबर से शुरू होगी। तिथि और परीक्षा केंद्रों का विवरण आधिकारिक वेबसाइट पर जारी होगा। इस परीक्षा में क्वालिफाई करना अनिवार्य है और इसी दौरान दस्तावेज़ सत्यापन भी किया जाएगा।
कक्षपाल और अन्य तकनीकी पद: स्क्रूटिनी जारी
कारा विभाग के कक्षपाल, परिवहन विभाग के चलंत दस्ता सिपाही और मद्य निषेध सिपाही के 4128 पदों के लिए आवेदन 6 अक्टूबर से 5 नवंबर तक स्वीकार किए गए। इन आवेदनों की स्क्रूटिनी जारी है।
स्क्रूटिनी के बाद लिखित परीक्षा होगी, जिसमें न्यूनतम 30% अंक लाना ज़रूरी है। इसके आधार पर पद की संख्या से 5 गुना उम्मीदवार PET के लिए बुलाए जाएंगे। सीधी भर्ती वाले पदों जैसे कक्षपाल, मद्य निषेध सिपाही और चलंत दस्ता सिपाही के लिए लिखित परीक्षा केवल क्वालिफाइंग होगी, जबकि अंतिम चयन PET और दस्तावेज़ सत्यापन पर आधारित रहेगा।
इन प्रमुख पदों पर होनी है भर्ती
बिहार पुलिस सिपाही – 19,838
कक्षपाल, परिवहन सिपाही, मद्य निषेध सिपाही – 4,128
पुलिस दारोगा – 1,799
प्रवर्तन अवर निरीक्षक – 33
सहायक जेल अधीक्षक (भूतपूर्व सैनिक) – 25
वन क्षेत्र पदाधिकारी (रेंज ऑफिसर) – 24
दारोगा, प्रवर्तन निरीक्षक और जेल अधीक्षक की परीक्षा तिथियाँ तय
पुलिस दारोगा के 1,799 पदों के लिए परीक्षा कार्यक्रम जल्द घोषित किया जाएगा। वहीं, रेंज ऑफिसर के 24 पदों पर 19 से 21 नवंबर तक साक्षात्कार होंगे और एडमिट कार्ड वेबसाइट पर उपलब्ध हैं।
बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग ने सहायक जेल अधीक्षक (भूतपूर्व सैनिक) और प्रवर्तन अवर निरीक्षक के पदों के लिए परीक्षा तिथियाँ भी घोषित कर दी हैं।
सहायक जेल अधीक्षक परीक्षा: 7 दिसंबर, सुबह 11 से दोपहर 1 बजे
प्रवर्तन अवर निरीक्षक परीक्षा: 14 दिसंबर, दो पालियों में (ई-एडमिट कार्ड 19 नवंबर से उपलब्ध)
कुल मिलाकर, भर्ती की यह भारी-भरकम प्रक्रिया अब नए जोश के साथ पटरी पर लौट चुकी है। अभ्यर्थियों के लिए यह एक अहम मौका है और आयोग के अनुसार सारी चरणबद्ध प्रक्रियाएँ जल्द पूरी कर ली जाएंगी।