भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) में नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए शानदार मौका है। BHEL ने सुपरवाइजर ट्रेनी (ST) और इंजीनियर ट्रेनी (ET) के कुल 400 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक उम्मीदवार 28 फरवरी 2025 तक आधिकारिक वेबसाइट bhel.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
पदों का विवरण
सुपरवाइजर ट्रेनी (ST) - कुल 250 पद
- सिविल – 35 पद
- इलेक्ट्रिकल – 55 पद
- मैकेनिकल – 140 पद
- इलेक्ट्रॉनिक्स – 20 पद
इंजीनियर ट्रेनी (ET) - कुल 150 पद
- मेटलर्जी – 5 पद
- सिविल – 25 पद
- केमिकल – 5 पद
- मैकेनिकल – 70 पद
- इलेक्ट्रॉनिक्स – 20 पद
- इलेक्ट्रिकल – 25 पद
वेतनमान
- सुपरवाइजर ट्रेनी (ST): ₹32,000 – ₹1,20,000 प्रति माह
- इंजीनियर ट्रेनी (ET): ₹50,000 – ₹1,80,000 प्रति माह
योग्यता और आयु सीमा
- सुपरवाइजर ट्रेनी (ST): इंजीनियरिंग डिप्लोमा अनिवार्य
- इंजीनियर ट्रेनी (ET): मान्यता प्राप्त संस्थान से BE/B.Tech डिग्री अनिवार्य
- अधिकतम आयु सीमा:
- ST: 27 वर्ष
- ET: 27 वर्ष (PG होल्डर्स के लिए 29 वर्ष)
- आरक्षित वर्ग को नियमानुसार छूट
आवेदन शुल्क
- सामान्य/ओबीसी/EWS: ₹1072
- SC/ST/भूतपूर्व सैनिक: ₹472
कैसे करें आवेदन?
- BHEL की आधिकारिक वेबसाइट (bhel.com) पर जाएं।
- "Recruitment 2025" सेक्शन में जाकर ऑनलाइन आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
- मांगी गई जानकारी भरें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
- आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म सबमिट करें।