Bihar Sarkari Naukri: बिहार के बेरोजगारों के लिए सरकारी नौकरी का बड़ा मौक़ा, 24,492 पदों के लिए अब इस तारीख तक भरें फार्म, युवाओं के लिए करियर बनाने का सुनहरा मौका

Bihar Sarkari Naukri: सरकारी नौकरी का ख़्वाब देख रहे युवाओं के लिए करियर के लिहाज़ से एक बड़ी और राहत भरी ख़बर सामने आई है।...

i, BSSC 2nd Inter Level Vacancy
बिहार के बेरोजगारों के लिए सरकारी नौकरी का बड़ा मौक़ा- फोटो : reporter

Bihar Sarkari Naukri: सरकारी नौकरी का ख़्वाब देख रहे युवाओं के लिए करियर के लिहाज़ से एक बड़ी और राहत भरी ख़बर सामने आई है। बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) ने एक बार फिर सेकेंड इंटर लेवल भर्ती में वैकेंसी की संख्या बढ़ा दी है। पहले जहां कुल 23175 पदों पर बहाली होनी थी, अब यह संख्या बढ़कर 24492 पदों तक पहुंच गई है। यानी कुल 1317 नई रिक्तियां जोड़ी गई हैं, जिससे उम्मीदवारों के चयन की उम्मीदें और मज़बूत हुई हैं।

इसके साथ ही आयोग ने आवेदन की अंतिम तिथि भी बढ़ा दी है। अब इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी 15 जनवरी 2026 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। पहले यह तारीख 15 दिसंबर 2025 तय थी। वहीं, आवेदन शुल्क जमा करने की आख़िरी तारीख 13 जनवरी 2026 निर्धारित की गई है। जो उम्मीदवार पहले किसी वजह से आवेदन करने से चूक गए थे, उनके लिए यह दूसरा सुनहरा मौक़ा है। आवेदन www.onlinebssc.com

 वेबसाइट के ज़रिये किया जा सकता है।

वैकेंसी के ताज़ा आंकड़ों पर नज़र डालें तो 24492 पदों में से 10753 पद अनारक्षित वर्ग के लिए हैं। इसके अलावा 3407 पद अनुसूचित जाति (SC), 231 पद अनुसूचित जनजाति (ST), 4185 अत्यंत पिछड़ा वर्ग (EBC), 2678 पिछड़ा वर्ग (BC), 811 पद पिछड़े वर्ग की महिलाओं और 2427 पद आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के लिए आरक्षित हैं। खास बात यह है कि कुल पदों में से 35 फीसदी क्षैतिज आरक्षण के तहत 7816 पद महिलाओं के लिए सुरक्षित रखे गए हैं, जो महिला अभ्यर्थियों के करियर को नई दिशा देगा।

यह भर्ती ऑनलाइन परीक्षा मोड में आयोजित की जाएगी और अब तक इसमें करीब 30 लाख आवेदन आ चुके हैं। गौरतलब है कि आयोग ने लगभग 9 साल बाद इस द्वितीय इंटरस्तरीय भर्ती का विज्ञापन वर्ष 2023 में निकाला था। इससे पहले पहली इंटरस्तरीय परीक्षा 2014 में हुई थी, जिसका फाइनल रिजल्ट आने में काफ़ी वक़्त लगा था।

शैक्षणिक योग्यता के तौर पर अभ्यर्थी का 12वीं (इंटर) पास होना ज़रूरी है। कुछ पदों के लिए इंटर के साथ कंप्यूटर टाइपिंग स्किल भी मांगी गई है। चयन प्रक्रिया प्रारंभिक परीक्षा (प्रीलिम्स), मुख्य परीक्षा (मेंस) और ज़रूरत पड़ने पर स्किल टेस्ट के आधार पर होगी।

प्रीलिम्स परीक्षा ऑब्जेक्टिव टाइप होगी, जिसमें सामान्य अध्ययन, सामान्य विज्ञान, गणित और मानसिक क्षमता से कुल 150 प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा की अवधि 2 घंटे 15 मिनट होगी और हर गलत उत्तर पर 1 अंक की नेगेटिव मार्किंग होगी। सभी वर्गों के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये तय किया गया है।

क्वालिफाइंग मार्क्स की बात करें तो सामान्य वर्ग के लिए 40%, बीसी के लिए 36.5%, एमबीसी के लिए 34% और एससी-एसटी के लिए 32% न्यूनतम अंक निर्धारित हैं। अलग-अलग शिफ्ट में परीक्षा होने पर रिजल्ट नॉर्मलाइजेशन पद्धति से जारी किया जाएगा। प्रीलिम्स में वैकेंसी से पांच गुना उम्मीदवारों को पास कर मुख्य परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा।

कुल मिलाकर, यह भर्ती बिहार के युवाओं के लिए करियर बनाने का एक अहम और सुनहरा मौक़ा है, जिसे हाथ से जाने देना समझदारी नहीं होगी।